झारखण्ड राज्य के जिला रांची से रूपा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि जो किसान खेती बारी पर ही निर्भर रहते थे वो अधिक वर्षा में फसलों के खराब होए के बाद सहर के तरफ काम ढूंढने चले गए हैं। बता रही है कि बदलते मौसम में किसानों के फसल काफी खराब हो चुके है जिससे उन्हें मुनाफा बिलकुल नहीं हो रहा है