झारखण्ड राज्य के राँची जिला के ओरमांझी कुल्हि से देवेंद्र कुमार महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अल्का देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अल्का देवी ने बताया कि 21/02/2021 को उन्होंने मोबाइल वाणी पर अपना समस्या रिकॉर्ड करवाया था।जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवादाता देवेंद्र कुमार महतो ने उनका राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर प्रज्ञा केंद्र में दिए जिक्से बाद उनका आयुष्मान कार्ड /गोल्डन कार्ड बना दिया गया । इसके लिए वे मोबाइल वाणी का धन्यवाद देते है