दोस्तों, , कोरोना संक्रमण का असर 2 सप्ताह या अधिकतम 1 माह में खत्म हो जाता है. इसके बाद जैसे ही पीडित की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, उस समय से 3 माह बाद कोरोना टीके की पहली डोज लगवा सकते हैं .

अगर अभी तक आप कोरोना टीका लेने से घबरा रहे हैं तो देर मत कीजिए.... जल्दी से किसी डाॅक्टर, आशा कार्यकर्ता या फिर स्वास्थ्य कर्मचारी की सलाह लें... ना कि सोशल मीडिया या फिर इधर-उधर से सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करें. साथ ही हमें बताएं कि आप कैसे कोरोना टीके से जुडे मिथकों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं? क्या इस काम में आपको प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल रही है? और अगर आप कोरोना का टीका लगवा चुके हैं तो अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें. अपनी बात रिकाॅर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

दोस्तों, सरकार के प्रयासों से देश की अधिकांश जनता ने कोविड टीके की दोनों खुराके ले ली हैं पर फिर भी हमारे बीच कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. इसकी वजह है कि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोरोना टीके के बारे में भ्रमित हैं... यानि अफवाहों के चलते उन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है. जिसकी वजह से हमारे समाज में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों,कोविड का टीका हर तरह के परीक्षण के बाद तैयार किया है और फिर आम नागरिकों तक पहुंचा है. असल में कोरोना का टीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है. इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता. टीके के प्रभाव से कुछ लोगों को हल्का बुखार या फिर टीका लगने वाले स्थान पर दर्द हो सकता है लेकिन यह क्षणिक है. यानि एक दो दिन में खुद ठीक हो जाता है. इससे ना तो माहवरी बंद होती है ना ही उस दौरान दर्द होने जैसी कोई समस्या आती है. और ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से गोपाल शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन ले लिया है उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सुरुआत में काफी अफवाह फैली हुयी थी। जिसे लोगों ने धीरे धीरे सब समझदार हो गए और सभी ने वैक्सीनेशन करवाना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों को कोरोना से दूर रखने के लिए बताया कि बच्चों को जरूरत हो तो ही घर दें उन्हें मास्क पहनायें ,सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करवाना चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से सुल्तान सिंह सिसोदिया मोबाइल वाणी के माध्यम से वेरीफायड अभियान के तहत राहुल शर्मा से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीनेशन करा लिया है। सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया बैठाया गया की वैक्सीन लगवाने से लोगों की जान बचेगी, और अब सभी लोगों के मन में वैक्सीनेशन के प्रति कोई डर नहीं है शुरू में लोगों में बहुत भरंतियाँ थी की कोरोना का टीका लगाने से लोगों की मौत हो जाएगी। अभी उन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है जानकारी के अभाव में परन्तु बूस्टर डोज भी लगवा लेंगे । इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बच्चो को कोरोना से बचने के लिए बच्चो को साफ रखना होगा उन्हें स्कूल भेजते समय मास्क का नियमित परोग करना होगा और लोगों से दुरी बना कर रखनी होगी। 

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से मुकेश बैरागी निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बालेश्वर विष्वकर्मा से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बतया कि उनको कोरोना काल के समय किसी प्रकार की कोई भरमतियाँ नहीं हहुईऔर उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आयी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे अब भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानिया बरते हैं सामाजिक दुरी बना कर रहते हैं

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से सुल्तान सिंह सिसोदिया निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से वेरीफाइड अभियान के तहत राधे लाल से साक्षात्कार लिया है । जिसमें राधे लाल ने बताया कि कोरोना काल के समय जो भरमतियाँ फैलाई गयी थी उससे वे डरे थे। लोगों में भरमतियाँ थी की कोविड वैक्सीनेशन से लोगों की मौत हो जा रही है ,परन्तु उन्हें लोगों ने समझाया की कोविड वैक्सीनेशन सरकार द्वारा ही चलायी जा रही है। इसके बाद उन्होंने कोरोना का दोनों डोज लगवाया है। उन्होंने बताया की कोरोना का तीसरा टीका बूस्टर डोज जब लगना शुरू होगा तब वे बूस्टर डोज लगवा लेंगे। इसके साथी ही साथ उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आज भिओ वे कोरोना के नियमों का पालन करते है। मास्क का प्रयोग करते है दुरी बनाकर कर रहते हाथों को समय समय पर धोते रहना इन सब बातों का खास ध्यान देते है।

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से सुरेखा जी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के मंच पर टीकाकरण को लेकर कुछ जानकारी साझा की

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से मुकेश बैरागी निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से वेरीफाइड अभियान के तहत सतीश नामदेव से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल बड़ा भयानक और बड़ा ही विचित्र समय था जो हम लोगों के समाने से निकला है परन्तु बहुत सी भ्रांतियां हमारे सामने आयी है। लोगों को डर था कि कोरोना का टीका लगवाने से लोग मर जायेंगे। कोरोना का टीका लगाने से बहुत फायदा हुआ है। अब भी लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और कोरोना का तीसरा डोज बूस्टर डोज अवश्य लगाना चाहिए। कोरोना का टीका लगा कर ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने बतया की वे लोगों को बहुत समझा कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए टीका केंद्र तक ले कर गए और उन्हें टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किये । टीकाकरण से ही समस्या का समाधान हुआ है । उन्होंने लोगों से अपील किया की सरकार द्वारा जो बस्टर डोज निकाला गया है, उसे जरूर लगाना चाहिए और टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।,ताकि शारीरिक समस्याओं से निजात पा सकें।