मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से मुकेश बैरागी निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से वेरीफाइड अभियान के तहत सतीश नामदेव से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल बड़ा भयानक और बड़ा ही विचित्र समय था जो हम लोगों के समाने से निकला है परन्तु बहुत सी भ्रांतियां हमारे सामने आयी है। लोगों को डर था कि कोरोना का टीका लगवाने से लोग मर जायेंगे। कोरोना का टीका लगाने से बहुत फायदा हुआ है। अब भी लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और कोरोना का तीसरा डोज बूस्टर डोज अवश्य लगाना चाहिए। कोरोना का टीका लगा कर ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने बतया की वे लोगों को बहुत समझा कर कोरोना का टीका लगवाने के लिए टीका केंद्र तक ले कर गए और उन्हें टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किये । टीकाकरण से ही समस्या का समाधान हुआ है । उन्होंने लोगों से अपील किया की सरकार द्वारा जो बस्टर डोज निकाला गया है, उसे जरूर लगाना चाहिए और टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।,ताकि शारीरिक समस्याओं से निजात पा सकें।