Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला से मीनाक्षी सस्ते ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विणा बाई से बातचीत की। बातचीत में विणा बाई ने बताया उन्होंने मोबाइल वाणी पर लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में सुना यह जानकारी उन्हें बहुत अच्छा लगा। विणा बाई ने बताया इस योजना के अंतर्गत उन्होंने अपने गांव की बेटियों का पंजीयन इस योजना के लिए कराया था। उन बच्चियों को पांचवी पास होने पर दो हज़ार की राशि मिल गयी है। जैसे जैसे वे पढ़ाई में आगे पढ़ती जायेंगी उन्हें सहायता राशि प्राप्त होते रहेगी। इक्कीस वर्ष होने पर शादी के बाद उन्हें एक लाख रूपये मिलेंगे

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृष्णा पहाड़ी से बातचीत की। बातचीत में कृष्णा पहाड़ी ने बताया कि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिलती हैं। कृष्णा का कहना है मजदूरों को सप्ताह में एक दिन का छुट्टी अवश्य रहना चाहिए। साथ ही उनके बच्चों के लिए शिक्षा भी नि शुल्क और स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।

मध्य प्रदेश राज्य के बरवानी जिला से वीजा सस्ते ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इस साल मौसम के बदलते स्वरुप ने बड़वानी जिला के शहरों और गाँवों को बहुत प्रभावित किया है।हरला गांव एवं उसके आस-पास ठण्ड बहुत ज्यादा है। ग्रामीण आदिवासी बाजार पर निर्भर नही रहते हैं और अपने खेतों में सब्जियां लगाते हैं।इस बार मौसम के वजह से उनके फसलों पर बुरा असर हुआ है। बार-बार बादलों के धीरने और ठण्ड के कारण सभी साग-सब्जी मरने लगे हैं। जो आदिवासी सब्जियों को बेच कर अपना जीवन-यापन करते थे,उनके आय का श्रोत भी समाप्त हो गया है।

मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला से विजया सस्ते ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गांवों में सिंचाई की कोई सुविधा नहीं होती है क्यूँकि वहां बरसात का पाने संग्रह करने का की साधन नहीं रहता है. विजया सस्ते ने बताया बदलते मौसम के प्रभाव के कारण अन्न संकट हो रही है।बदलते मौसम के प्रभाव को बदलने के लिए बदल बदल कर खेती करना चाहिए। साथ ही बरसात का पानी संग्रह करने की व्यवस्था करनी चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के बरवानी जिला से वींजा सस्ते ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बदलते मौसम के कारण किसानों के फसल खराब हो गए हैं जिसके कारण किसान रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के बडवानी जिलें के पाटी तेहसिल के सावरियापानी पंचायत के ग्राम डाबरी की निवासी श्रीमती रीगु बाई मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ रहा था।इस समस्या को 21/5/2021 को मोबाइल वाणी पर दर्ज कराई गयी।इसके बाद हमारे संवाददाता के द्वारा इस समस्या को बी एल ओ के साथ साझा किया गया और बातचीत किया गया साथ ही डॉक्यूमेंट जमा किये गए। इसके बाद उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ गया है।इसलिए उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के के ग्राम पंचायत पलवट के निवासी वाहरिया परिहार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 15/07/2021 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनके बेटे पवन का डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता ने इस खबर को सुना और सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुंचाया गया। इसका असर यह हुआ है कि पवन परिहार का डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बन गया है। समस्या का समाधान होने से भगत सिंह जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के पाटी प्रखंड के भंडारदा ग्राम के निवासी गिना सेनानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 19/04/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता नीलेश सस्ते ने इस खबर को सुना और सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुंचाया। इसका असर यह हुआ है कि गिना सेनानी जी का आयुष्मान कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से गिना सेनानी जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है। 

मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के पाटी प्रखंड के अवली ग्राम के निवासी लालसिंह खरते ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 18/04/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका आधार कार्ड नहीं बन रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता रावजी सोलंकी ने इस खबर को सुना और सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुंचाया , लालसिंह जी के जरूरी दस्तावेज को आधार सेंटर ले कर गए। इसका असर यह हुआ है कि लालसिंह जी का आधार कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से लालसिंह जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।