मध्य प्रदेश राज्य के बरवानी जिला से वीजा सस्ते ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इस साल मौसम के बदलते स्वरुप ने बड़वानी जिला के शहरों और गाँवों को बहुत प्रभावित किया है।हरला गांव एवं उसके आस-पास ठण्ड बहुत ज्यादा है। ग्रामीण आदिवासी बाजार पर निर्भर नही रहते हैं और अपने खेतों में सब्जियां लगाते हैं।इस बार मौसम के वजह से उनके फसलों पर बुरा असर हुआ है। बार-बार बादलों के धीरने और ठण्ड के कारण सभी साग-सब्जी मरने लगे हैं। जो आदिवासी सब्जियों को बेच कर अपना जीवन-यापन करते थे,उनके आय का श्रोत भी समाप्त हो गया है।