चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. इसे देखते हुए भारत में भी खास एहतियात बरते जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है.चीन सहित कई देशों के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चीन समेत पूरी दुनिया पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का आतंक सामने आ रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हुई दिक्कतें याद आ गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने लेवल पर मीटिंग कर विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दुनिया भर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप पर कोरोना से संबंधित मैसेज को शेयर करना आपको परेशानी में डाल सकता है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया पर से संबंधित पोस्ट शेयर करना सरकार की ओर से दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। केवल सरकारी एजेंसियां ही बीमारी से जुड़ी जानकारी साझा कर सकती हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उसमें दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. वायरल मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है. जिसमें कहा गया कि फॉर्म भरकर लोग इसका लाभ ले सकते हैं.कोरोना वैक्सीन को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने जांच की और पाया कि मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने वायरल मैसेज को शेयर किया और लोगों से आग्रह किया कि इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज (Viral Message) में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना से बचाव के लिए मास्क (Mask) बेहद जरूरी है, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने का भी प्रावधान है, ताकि लोग सतर्क रहें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. लेकिन इस बीच डिस्पोजेबल मास्क को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.  एक वीडियो में फर्जी दावा किया जा रहा है कि डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में कीड़े होते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर इसका इलाज/उपचार होने का दावा करने वाले विभिन्न पोस्ट वायरल हो रहे हैं. ऐसी ही एक और पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि इस बार कोरोनावायरस की लहर पहली दो लहरों से अलग है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी दैनिक नए मामले अब 2 लाख से ऊपर जा चुके हैं. खासतौर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता है. ऐसे में में कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और शनिवार-इतवार को लॉकडाउन लगाया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन काफी खतरनाक माना जा रहा है. अब तक ये तकरीबन 13 देशों में  पाया जा चुका है.  इस वायरस को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस वैरिंएट्स के कथित नामों वाली एक  लिस्ट वायरल हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।