सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज (Viral Message) में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश में एक दिन की कमी के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को 16,107 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले दिन की तुलना में 5,392 केस अधिक मिले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 घंटों में 17 से बढ़कर 45 हो गई है।देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 130,589 हो गई है। सोमवार को इसका आंकड़ा 1,30,456 था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।