इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के दौरान की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रिया में कोविड को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि कोविड को रोकने के लिए यूरोप में कई जगहों पर प्रतिबंधों में सख्ती की गई है. यूरोप में प्रदर्शनों की कई तस्वीरों और वीडियो वायरल हो रहे हैं. नेटिजन्स का दावा है कि ऑस्ट्रियाई लोग इस तरह से लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो वायरल हो रहा है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया में एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. इस वीडियो में एक युवक मोबाइल फोन के क्यू-आर कोड को बार-बार ATM की स्क्रीन पर स्कैन कर रहा है. लेकिन ATM से पैसे बाहर नहीं आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये ATM वैक्सीन लगवा चुके लोगों की पहचान लेता है, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई ATM उनके पैसे नहीं निकालता है. दावे के मुताबिक वायरल वीडियो रूस का है.विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कई लोगों ने पिछले कुछ दिनों में कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ टीका प्राप्त करने के बाद अपनी 'चुंबकीय शक्ति' दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.कई लोगों ने पिछले कुछ दिनों में कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ टीका प्राप्त करने के बाद अपनी 'चुंबकीय शक्ति' दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर से सिक्के और कई चीजें चिपक रही हैं. जानिए क्या है आखिर सच्चाई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि सरकार 3 महीने तक सभी लोगों के मोबाइल फोन फ्री रिचार्ज करवाएगी. दावे के मुताबिक ऐसा रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन होने की खुशी में किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावना और त्योहारी सीजन के बीच वायरल हो रही एक खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि शिक्षा मंत्रालय कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप दे रहा है. मैसेज में एक लिंक भी दी गई है, जिसके जरिये अपनी जानकारी देते हुए फ्री लैपटॉप पाने के लिए अपनी पात्रता जांचनी होगी. हालांकि, यह मैसेज फर्जी है, इसपर कतई विश्वास ना करें.

जब से कोरोना की शुरूआत हुई है तब से अफवाहों का नया बाजार गर्म है. इसके बाद जैसे ही वैक्सीन का निर्माण हुआ, उससे संबंधित अफवाहें फैलना शुरू हो गईं. नतीजा इस चक्कर में कई लोगों ने खुद को कोविड होने की जानकारी छिपाकर रखी और संक्रमण फैलता गया. भ्रम फैलाने वालों ने एक बार फिर लोगों को डराने के लिए मैसेज वायरल किया है. जिसमें दावा किया गया है कि अगर कोई कोविड वैक्सीन नहीं लगवाता है तो सरकार उसके घर की बिजली काट लेगी! लेकिन पीआईबी ने इस दावे को गलत करार दिया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना महामारी के बीच देश में लगातार बीमारी या वैक्सीन को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. वैक्सीन को लेकर कई बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक मैसेज वायरल किए गए हैं. इन दिनों एक ऐसा ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं जताई जा रही है. तीसरी लहर में वायरल के फैलते खतरे की तरह,  फेक खबरों का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप पर तीसरी लहर को लेकर कई भ्रामर और फेक खबरें फैलाई जा रही है. ऐसी ही एक खबर  यूट्यूब चैनल के जरिए फैलाई जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस वीडियो की जब जांच की हुई तो इसकी सच्चाई सामने आ गई. खबर बिल्कुल फेक हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई मैसेज वायरल होते रहे हैं. इनमें से कई मैसेज ना सिर्फ फर्जी होते हैं बल्कि लोगों को गुमराह भी करते हैं. सोशल मीडिया पर एक कोरोना वैक्सीन को लेकर भी एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है.जिसमें कहा जा रहा है कि, भारतीय सेना के जवान कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बेहोश हो रहे हैं.यहां तक दावा किया गया है कि, वैक्सीन के चलते एक जवान की मौत भी हो गई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।