देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को सिरिंज से दवा देते हुए दिखाया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच जहां अस्पतालों में बेड मिलना अपने आप में एक लॉटरी लगने जैसा है, देश के छोटे शहरों में उन लोगों को काफी दिक्कत आ रही है जो ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग नहीं कर पाते हैं या इनकम टैक्स के नियमों के बारे में स्पष्ट पता नहीं रखते। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

एक नए अध्ययन से पता चलता है कि दोहरा फेस मास्क पहनने से सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित बूदों को छानने की क्षमता लगभग दोगुनी हो सकती है, जिससे उन्हें पहनने वाले की नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है

इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के नए और ताजा शोध से पता चलता है कि 1 अगस्त, 2021 तक कोविड- 19 से भारत में मरने वालों की संख्या 9,59,561 होगी जबकि वैश्विक स्तर पर अनुमानित मौत का आंकड़ा 50,50,464 रहेगा. इसका मतलब है कि कोविड-19 की वजह से होने वाली कुल मौतों में भारत की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत होगी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश भर में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. सरकार लोगों से कह रही है कि वो वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस बीच कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक मैसेज ऐसा है जो महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ा है. इस मैसेज में कहा गया है कि महिलाओं को पीरियड्स से पांच दिन पहले और पांच दिन बाद वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश भी उनमें से एक है.जहां एक ओर अदालतें चुनावी रैलियों में कोविड दिशानिर्देशों के पालन न होने को लेकर चुनाव आयोग को फटकार लगा रही हैं, वहीं यूपी के पंचायत चुनाव में बिना कोविड प्रोटोकॉल के चुनावी ड्यूटी करते हुए संक्रमित हो रहे कई सरकारी कर्मचारी अपनी जान गंवा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

केंद्र सरकार के नए निर्देश के अनुसार कई इलाके में नए प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि जिन इलाकों में भी कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी रेट 10 फ़ीसदी से अधिक आती है, उन जिले, शहर या पंचायत की पहचान करें। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय चुनाव आयोग कोरोना वायरस महामारी के दौरान चुनावी रैलियों को अनुमति देने को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. स्पष्ट रूप से नाराज दिख रहे चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग के वकील से कहा, कोविड.19 की दूसरी लहर के लिए केवल आपका संस्थान जिम्मेदार है, मुख्य न्यायाधीश ने मौखिक रूप से यहां तक कहा कि आपके अफसरों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि अस्पतालों से लेकर घर तक कोरोना के मरीजों की लाइन लगी हुई है. कोरोना के इस महाप्रकोप से आम लोग भी डरे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शहद, अदरक और काली मिर्च से कोरोना का इलाज घर पर ही संभव है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

एक मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण से पहले विपक्षी दलों द्वारा शासित कई राज्यों ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना की है और कहा है कि सभी के लिए टीके का मूल्य एक समान होना चाहिए. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित चार राज्यों ने केंद्र पर टीका निर्माताओं से मिले टीकों के स्टॉक पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए इस बात पर संदेह जताया कि वे एक मई से 18.45 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत कर पाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।