Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से आरती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नीलिमा की कहानी उन्हें बहुत अच्छी लगी। इस कहानी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर समाज में काफी बदलाव आ रहा है महिलाएं भी अब आगे बढ़ रही हैं और पुरुषों के साथ काँधे से काँधे मिला कर चल रही है।अब हर क्षेत्र में महिलाये है एवं महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं
बिहार राज्य के मकदूम कोदरिया पंचायत से मोबाइल वाणी के माध्यम से आँचल कुमारी बता रही हैं की ये मीटिंग में जाती हैं जहां बहुत तरह की जानकारी और सिख मिलती है लड़की क्या नहीं कर सकती है लड़की सब कुछ कर सकती है
बिहार राज्य के मकदूम कोदरिया पंचायत से मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी कुमारी बोल रही हैं की नीलिमा दीदी की कहानी सुनने में बहुत अच्छी लगती है और इससे बहुत सिख मिली है और बदलाव भी हुआ है।
बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से नेहा कहती हैं की लड़का-लड़की में भेदभाव ज्यादातर महिलाएं ही करती हैं की लड़कियों को ये नहीं करना चाहियें वो नहीं करना चाहियें और और लड़के सब कर सकते हैं।
पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो, कांटो का सामना; जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे; यही है, इस दीपावली, पर हमारी मनोकामना । ......... नमस्कार ,आदाब श्रोताओं , दिवाली के इस पवन पर्व पर आप सभी को मोबाइल वाणी परिवारकी और से ढेरों शुभकामनाएं। ....
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुज़फ़्फ़रपुर के जीएन खुर्द पंचायत से नेहा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी है और आंकाक्षा सेवा सदन से जुडी हुई है। इनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से लड़किया पढ़ नहीं पा रही है। बच्चे स्कुल नहीं जा पा रहे टूशन एंड कोचिंग सारे बंद हो गए थे इतना ही नहीं कुछ जरुरी सामान भी चौक पर से नहीं ला पा रही है। पैसे की भी दिक्कते चल रही है क्योंकि लॉकडाउन लगने से कई लोगो की नौकरिया चली गयी है काम बंद हो गया है।
बिहार राज्य के जिला मुज़फ़्फ़रपुर के जीएन खुर्द से नेहा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि यहाँ लड़का लड़की बहुत भेदभाव होता है। खासकर गावं में लड़कियों पर बहुत पाबन्दी लगायी जाती है। यहाँ मत जाओ उससे मत मिलो ,काम मत करो बाहर मत निकलो। हर अधिकार में लड़कियों को दरकिनार कर दिया जाता है।
बिहार राज्य के जिला मुज़्ज़फ़पुर के पंचायत मधुबन से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ऐसी कुछ लड़कियाँ होती है जो काम करती पर उन्हें खेलने का मन होता है। पर लोगो का कहना रहता है कि लड़कियों को घर का काम करना चाहिए, उन्हें खेलना नहीं चाहिए।घर के लोगो का यह भी कहना रहता है कि लड़के बाहर पढ़ने जाएंगे और लड़की घर का काम करेगी।