बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहारी पंचायत के वार्ड नंबर 2 से निशा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि अगर लड़कियां या महिलायें कुछ करना चाहती है ,आगे बढ़ना चाहती है ,काम करना चाहती है, तो उन्हें करने दें लड़कियों और महिलाओं का सहयोग करें और उनका हौसला बढ़ायें।

बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर के तीरथपुर से बुधनी देवी बता रही है कि इतना दिन से लॉकडाउन है पर मुखिया द्वारा इन्हे साबुन व मास्क नहीं मिला है और भी कोई सहायता नहीं मिली है। बाल बच्चे भूखों मर रहे है

बिहार राज्य के वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के एक नंबर वार्ड की रहने वालीजाया दीदी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आज नीलिमा की कहानी सुन कर महिलाये सशक्त हो रही है। उन्हें अपने हक अधिकार की जानकारी मिली है। बेटा और बेटी को एक समान से प्यार करना चाहिए ,जो हक़ और अधिकार हम बेटो को देते है वही बेटियो को भी दे। इस तरह की कहानी युही चलती रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से प्रियंका कुमारी बता रही है कि इस लॉकडाउन में बहुत सारा नुकसान हुआ है खेती बाड़ी में लड़की अकेली नहीं जा पाती थी फसल काटने के लिए। पढाई का भी नुकसान हुआ है।

बिहार राज्य के जिला मुजफरपुर के प्रखंड कांटी के रतनपुरा पंचायत से रेखा देवी बता रही है कि राशन में केवल दाल और अरवा चावल मिल रहा है। जबकि पहले ऊष्ण चवाल मिलता था पर अभी अरवा चावल मिल रहा है

बिहार राज्य से तेरह नम्बर वार्ड से फूलकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मुखिया के द्वारा साबुन व मास्क दिया गया और , तेल व राशन सामग्री दी गयी

निहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि इस कोरोना वायरस कि महामारी में बहुत ख़राब स्थिति चल रही है,और हमें साफ सफाई पर पूरा धयान रखना चाहिए

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड से जया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही हैं,कि घर से बाहर आवश्यकता पड़ने ही निकलें मास्क का प्रयोग करें हाथो को बार- बार धोयें और एक दूसरे व्यक्ति से दुरी बना कर रहें।घर पर रहे सुरक्षित रहें।