बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन के दौरान उनके पति घर पर है तो घर के काम में उनका पूरा पूरा सहयोग करते हैं ,दोनों पति पत्नी मिलकर कर घर का काम कर रहे हैं और बच्चो को भी संभल रहे हैं

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से पूनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि कहानी सुन कर ये लगा कि लॉक डाउन के दौरान पुरुष महिलायें मिल कर घर का काम कर रहें हैं। घर में सब मिल कर साथ रह रहें है तो अच्छा लग रहा है

बिहार राज्य के जहानाबाद जिला के ग़ाज़ीपुरकोदरिया से सीमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको कहानी सुन कर अच्छा लगा और लॉक डाउन के कारण सपरिवार साथ में हैं

बिहार राज्य के रतनपुरा पंचायत वार्ड नंबर 1 से जया देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि माहवारी से बचने के लिए अपने शरीर को स्वस्थ्य रखें।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के मवासीर प्रखंड नैना कुमारी जो इजाद से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि आज माहवारी स्वछता दिवस है,हमें अपनी स्वछता का ध्यान रखना चाहिए और साफ़ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए और इन से जुड़ी बातों को हर महिला किशोरियों को बताना चाहिये।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड से जया देवी जो इजाद से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि माहवारी के समय किशोरियों और महिलाओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ,अगर गन्दगी हमारे शरीर में प्रवेश करती है तो,तरह तरह कि बिमारियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए इस दौरान बहुत ज्यादा साफ़ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को अगर पैड का साधन नहीं है,तो उन्हें सूती के कपड़ों का उपयोग करना चाहिए इससे आराम मिलता है,परन्तु साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए अगर उसे धोना है तो,डेटॉल का इस्तेमाल करना चाहिए और अच्छे से सूखा कर रखना चाहिए जहाँ धूल मिटटी का प्रभाव ना पड़ें। किशोरियां या महिलायें अगर सुरक्षा अपनातीं है,और सावधान रहतीं है ,तो बिमारियों से दूर रहेंगी

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड से जया देवी जो इजाद से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि माहवारी स्वच्छता दिवस के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए,कि माहवारी के समय किशोरियों और महिलाओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ,अगर गन्दगी हमारे शरीर में प्रवेश करती है तो,तरह तरह कि बिमारियों का सामना करना पड़ता है,इसलिए इस दौरान बहुत ज्यादा साफ़ सफाई का धयान रखना चाहिए। महिलाओं को अगर पैड का साधन नहीं है,तो उन्हें सूती के कपड़ों का उपयोग करना चाहिए इससे आराम मिलता है,परन्तु साफ़ सफाई का पूरा धयान रखना चाहिए अगर उसे धोना है तो,डेटॉल का इस्तेमाल करना चाहिए और अच्छे से सूखा कर रखना चाहिए जहाँ धूल मिटटी का प्रभाव ना पड़ें। किशोरियां या महिलायें अगर सुरक्षा अपनातीं है,और सावधान रहतीं है ,तो बिमारियों से दूर रहेंगी।

बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के पकरि पंचायत के ग्राम मधुबन से चिंता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि क्षेत्र में कोरोना वायरस नाह है इनका परिवार सुरक्षित है। कोरोना वायरस से लड़ रहे है घर पर रहती है कही आना-जाना नाह करती है।बच्चो को अच्छे से रखती है। मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई है .आंकाक्षा सेवा सदन में जाती है ,लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं रखती है। बेटा बेटी को एक समान मानती है।

बिहार राज्य के मख्दुमकोदरिया प्रखंड से खुशबूं कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बाटी है,कि उन्हें नीलिमा की कहानी सुन्ना अच्छा लगता है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मधुबन ग्रामा के मरवन प्रखंड से मंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है, कि उन्हें नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है,और उन्हें लॉक डाउन के कारण बहुत परेशानी हो रही है,घर से बाहर जा नहीं सकती ,और घर पर तेल ,दाल ,सब्जी कुछ भी नहीं है केवाल 2 किलो चावल मिल रहा है तो उससे क्या होगा। बच्चे भूखे मर रहें हैं,