बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मरवान पंचायत से रीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की दिव्यांगता के बहुत से कारण होते हैं और नीलिमा की कहानी सुन कर अच्छा लगा और इनके गाँव में भेदभाव में परिवर्तन आ रहा है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मरवान पंचायत से वीरांगनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी बहुत अच्छी लगती है और इसे ये बार-बार सुनती हैं और इनके गाँव में भी एक दो विकलांग है जो अपने बलबूते सभी काम करते हैं।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के जीएन पंचायत से इंदु देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रही हैं की इन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगता है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के जीएन पंचायत से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की इन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगता है।ये बैठक में जाती है जहाँ पर इनको बहुत ज्ञान मिलता है

बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से नोबिन बता रही हैं की नीलिमा की कहानी से जानकारी मिली है की लड़कियों के लिए भी खेलने की जगह होनी चाहियें उन्हें भी लड़को की तरह आजादी होनी चाहियें अब ये भी अपने बच्चो को खेलने देती हैं और उन्हें आजाद रखती हैं।

बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बोल रही हैं की कहानी से हमे ये सिख मिलती है की महिला , पुरुष के साथ ट्रांसजेंडर का भी सम्मान करना चाहियें यदि कोई भी जेंडर किसी दूसरे जेंडर को पसंद करता है तो हमे उनके साथ बुरा वयवहार नहीं करना चाहियें।

बिहार राज्य से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की मेरी पंचायत मेरी शक्ति कार्यक्रम से पांच साल से जुडी हुई हैं और बोल रही हैं की दिव्यांग लोग को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होने देना चाहियें और वो जो करना चाहते हैं हमें उन्हें पूरा सहयोग करना चाहियें और जो भी उनमे कमी है उसे पूरा करना चाहियें और दिव्यांग को भी हक़ और हिम्मत के साथ जीने का अधिकार होना चाहियें

बिहार राज्य से काजल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता के द्वारा उन माता-पिता को कहना चाहती हैं की जो लड़कियों पर हिंसा करते हैं यदि लडकियां ही ना रही तो तुम कहाँ से आओगे, माँ की दुलार ,पिता के सर का ताज कहाँ से लाओगे

बिहार राज्य से वीरांगनी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रही हैं की किसी भी दिव्यांग पर ताना नहीं मारना चाहियें बल्कि उन्हें हौसला देना चाहियें जिससे की वो आगे बढ़ सके और एक दिव्यांग आगे बढ़ेगा तो दूसरे को देख कर उसे भी हौसला मिलेगा और जिस तरह से सभी को अधिकार होता है उसी तरह दिव्यांग को हरेक चीज का अधिकार होना और मिलना चाहियें

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से साक्षी कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें नीलिमा की कहानी बहुत ही अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह से समाज में विकलांग लड़की हो या लड़का पुरुष हो या महिला सहायता करने के लिए कोई भी आगे नहीं होता। लेकिन इस कार्यक्रम में विकलांग लड़की की सहायता की जा रही है। वह बहुत ही अच्छा लगता है