उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनको नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगा। बचपन में हर कोई का अपना कोई ना कोई शौक होता है जैसे उन्हें काला रंग पसंद है क्यूंकि अगर उसमे दाग भी लग जाता है तब भी उसका रंग काला ही रहता है।उन्होंने आगे बताया कि उनके घर के पास लड़के ग्रॉउंड में बैठे रहते है खेलते रहते हैं ,जबकि लड़कियां नहीं जा सकती है ना खेल सकती हैं और अगर लड़कियां घर से निकल भी जाये तो उन्हें घर वाले मना करते है और घर का काम करने को कहते हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से गुलफ्सा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि जब से उनकी शादी हुई है ससुराल में बहुत रोक टोक किया जाता था जैसे उनको कहा जाता की सर पर दोपट्टा रखो और उनके माता पिता को कहा जाता की बहुत बदतमीज घर की है पिता ने कोई तहजीब नहीं सिखायी है इसलिए उन्होंने गुस्से में कभी अपने सर पर दोपट्टा नहीं रखा जैसा उनका दिल चाहा वैसा ही वे रही परन्तु उनको अपने माता पिता भाई बहनों से मिलने के लिए भी रोका जाने लगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से रुखसार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनको बचपन से ही जब उनकी उम्र खेलने कूदने की थी तब से उन्हें रोका टोका जाता था। ऐसा मत करो वैसा मत करो और इन बातों से उनको काफी गुस्सा आता था उनके माता पिता उनपर चीखते चिल्लाते थे ,उन्होंने बताया कि उनका बचपन से सपना था स्कूल जाने की पर वह स्कूल भी नहीं जा सकी पढ़ भी नहीं सकी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला से खुशबू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनको नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगा।नीलिमा की कहानी से महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।कहानी से हमें जानकारी मिलती है की माहवारी के दिनों में हमें किस तरह से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए शर्माना नहीं चाहिए खुल कर बात करनी चाहिए और अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि अगर लापरवाही की जाएगी तो लड़कियों को ही शारीरिक हानि पहुंचेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमें बेटे बेटी को सामान नजर से देखना चाहिए कुछ जगहों में देखा जाता है कि लड़कयों को बाहर नहीं जाने दिया जाता है अच्छे स्कूल में पढ़ाई करने नहीं दिया जाता है। लड़को को तो सारी सुविधाएं दी जाती है परन्तु लड़कियों को सारी सुविधाएं नहीं दी जाती है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से शबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई घर पर भाई बहनों में भेदभाव किया जा रहा था। लॉकडाउन के दौरान माता पिता में खाने पिने को ले कर लड़ाईयां हुई थी।उन्होंने बताया की उनके भाई के द्वारा हर चीज के लिए मना किया जाता था जैसे छत पर नहीं जाओ टीवी नहीं देखो नहीं तो मारूंगा इन सब बातें उन्हें सुननी पड़ती थी

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से रेहाना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में खर्चे पानी के चक्कर में लोग बहुत परेशान रहे और लॉकडाउन कारण घर पर रह रहे थे तो घर में रहने के कारण झगड़े भी हो रहे थे।

उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हाजियापुर से सबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इन्हे लॉकडाउन के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घर में दोनों भाई रहते थे जो इन्हे घर की छत पर जाने से मना करते थे , कहते थे तुम छत पर क्यों जा रही हो जोर से क्यों बातें कर रही हो। इतना ही नहीं टीवी देखने से भी मना करते थे, कहते थे हम देखेंगे तुम नहीं देखोगी। लॉकडाउन के कारण घर में माता पिता के बीच भी लड़ाई झगडे हुए खाने पीने को लेकर।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि महिलाओं को आगे बढ़ने में मिलना चाहिए सहयोग।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बरेली के सागालपुर से रेखा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि नीलिमा को कहानी सुन कर अच्छा लगा और लॉकडाउन के दौरान बहुत सारी बातें सुनने को मिली