Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के शाहजहांपुर जिला के गणगोरा गांव से माया मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदुर आये थे जिसमें उनके भाई भी थे।उनके साथ गांव के लोग काफी भेदभाव करते थे जिसकारण वह अपने घर में ही अपने भाई को चौदह दिन तक घर में ही रखे।घर में रखकर उन्हें खानापीना दी तथा घर से बाहर नहीं निकलने दी

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महोबा से उषा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है, कि आज जैसा की कोरोना वाइरस की महामारी को लेकर कोलाहन मचा हुआ है, लोगों के मनन में डर भरा हुआ है ,अफवाहें भी बहुत हो रही है जाती धर्म को ले कर। कुछ लोग ऐसे है जो कोरोना वायरस को ले कर जाती धर्म को ले कर अफवाहें फैला रहे हैं। सभी को एक जुट हो कर इसका मुकाबला करना होगा ना की किसी जाती धर्म पर इल्जाम लगाना सही है।