उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला के प्रखंड बारागांव के करमपुर से वेदवती मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर काफी शिक्षा मिली है। वह किशोरियों को बताती है कि कम उम्र में शादी नहीं करनी चाहिए क्यूंकि कम उम्र में किशोरियों का खुद विकास नहीं होता है जिस कारण आगे भविष्य में जो उसकी संतान उत्पन्न होती है वह भी कमजोर होती है। बच्चे कुपोषित का शिकार होते है इसलिए हमें इस बायत का ध्यान रखना चाहिए की कम उम्र में शादी ना करे

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से रुस्तम भारती मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घर की महिला को भी कारोबार करना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी /बनारस जिला से एक अनिता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि जो दहेज़ देना और लेना दोनों कानूनन अपराध है। मेरी पंचायत मेरी शक्ति एक अच्छा मंच है जहाँ महिलायें अपनी बातों को रख सकती हैं। पुरुष द्वारा महिलाओं को और महिलाओं द्वारा पुरुषों को सताया जा रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला के बनारस से एक अनिता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि जो घरेलु हिंसा होती है वो नहीं होनी चाहिये। घरेलु हिंसा भी कई प्रकार की होती है महिलाओं पर हो रहा अत्याचार महिलाओं को मार पिट आदि। महिलायें एक जुट हो कर हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठा सकती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी /बनारस जिला से एक चंदा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि जो घरेलु हिंसा होती है वो नहीं होनी चाहिये जो लड़कों को जानकारी नहीं होती है बिगड़ जाते हैं उन लोगों को जानकारी होनी चाहिये

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी /बनारस जिला से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको नीलिमा की कहानी सुन कर बहुत अच्छा लगा। वो बताना चाहतीं है की लड़कियों की शादी को ले कर बहुत परेशानी होती है लड़किया परेशानी की वजह से गलत कदम उठा लेती हैं। महिलाओं को मारना पिटना अपराध है

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से पूनम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताती है ,की महिलाओं और किशोरियों को आंकना गलत है,क्यूंकि लड़की हो तो आप कमजोर हो ,आप ये नहीं कर सकती है, आप वो नहीं कर सकती है ,आप बहार नहीं जा सकती हो , आप देर रात तक घूम नहीं सकती हो ,आप अपने मनन से कपड़ें नहीं पहन सकतीं , आप अपनी मर्ज़ी से फैसलें नहीं कर सकतीं हैं। समाज में महिलाओं और लड़कियों के साथ भेद भाव नहीं होना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से पूनम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है,कि अभी वो ट्रेनर के पद में है,जब वो संस्था से नहीं जुड़ी थी तब उन्हें जेंडर भेदभाव की कोई जानकारी नहीं थी और संथा से जुड़ने के बाद बहुत सी जानकारी मिली। और समाज में लड़कियों को ले कर जो असमानता की बात है उन्हें जाना बहुत संघर्ष के बाद आज ट्रेनर की पद पर हैं