उत्तरप्रदेश राज्य से एक शोरता जो उमंग सेंटर में पढ़ाई करती हैं ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि उन्होंने नीलिमा की कहिनी सुना और उन्हें सुन कर अच्छा लगा,लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास किये जाते हैं,और जो माध्यम है वो उनको अच्छा लगा और घर में भी पहल करतीं हैं ,की उन्हें भी भाई की तरह पढ़ने दिया जाये। बाल विवाह को रोकने का भी प्रयास करेंगी। नीलिमा की कहानी से लड़कियों और महिलाओं को अपने अधिकारों और मुद्दे पर बात करने लिए एक अच्छा मंच मिला है। वो अपने आस पास की महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना चाहतीं है ,कि नीलिमा की कहानी सुने और अपने मुद्दें खुद उठायें। जेंडर की भेदभाव को ख़त्म कर के लड़कियों को भी आगे आने का मौका दें