देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बीच कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कई मामले सामने आए हैंए जिस वजह से कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी की है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो या किसी दवा की वजह से जिनकी प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित है और ऐसे लोग जिन्हें एलर्जी की समस्या है उन्हें कोवैक्सीन का टीका नहीं लगवाना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लॉकडाउन हटने के बाद भारत की अर्थव्यवथा में सुधार की खुशफहमी भरी बातों में बड़ा झोल नजर आ रहा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी सर्वे के हालिया आंकड़ों के मुताबिक़, दिसंबर 2019 से तुलना में आज देश में 1.7 करोड़ कम लोगों के पास रोज़गार हैत. कुल रोज़गार प्राप्त लोगों की संख्या सितंबर, 2020 के 39.8 करोड़ के आंकड़े से घटकर 38.9 करोड़ रह गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पाँचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार देश के अधिकांश राज्यों में बीते आधे दशक में पाँच वर्ष से कम आयु-वर्ग के बच्चों की मौत के मामलों में कमी आयी है पर फिर भी हालात अच्छे नहीं हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई, 2021 से 10 जून, 2021 तक होंगी. इसके अलावा 1 मार्च से बच्चों के प्रैक्टिकल भी शुरू हो जाएंगे. इसी बीच, एक हिंदी वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी एक खबर चली. देखते ही देखते इस खबर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए. जिसे देख छात्रों की नींदें उड़ गईं.
दिल्ली सरकार द्वारा नवंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच कराए गए सर्वे से कई आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें यह पता चला है कि राजधानी में दो लाख से अधिक बच्चे अभी भी स्कूली शिक्षा से वंचित हैं. यह सर्वे राजधानी के लगभग 1.02 करोड़ लोगों पर किया गया, जिसके जरिये धर्म, जाति, आय, शिक्षा, बीमारी, टीकाकरण की स्थिति और रोजगार सहित शहर की सामाजिक-आर्थिक संरचना का पता चला। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
एक वायरल पोस्ट सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहा है कि सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए हर साल कम से कम 20 दिन की अर्जित छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया है. इस फर्जी दावे में यह भी कहा गया है कि सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह केंद्र ने फैसला किया है कि उसके सभी स्थायी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय कम से कम 20 दिनों की अर्जित छुट्टी लेनी होगी, बजाय इसके कि वे जमा करें.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को खोलने की बुधवार को अनुमति दे दी. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिकए यह निर्णय बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने माता.पिता की सहमति से ही स्कूल आएंगे और स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक खबर ट्वीट की हैए जिसमें उन्होंने लिखा था कि रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस 2013 तक 60 रुपए थी.भाजपा सरकार ने बढ़ाकर उसे 2016 में 500 रुपए कर दिया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों और किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया. लेकिन कहा कि जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. किसान नेताओं ने दावा किया कि शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति के सदस्य सरकार समर्थक हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कोरोना संकट जब देश में आया तब देश में लॉकडाउन लगाया गया. जिसकी वजह से देश में परिवहन की सारी व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 22 मार्च से बंद सभी ट्रेनों का संचालन 6 जनवरी 2020 से इंडियन रेलवे शुरू करने जा रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।