गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने की योजना बनाई थी और इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर से एक सर्कुलर रूट मैप दिया गया था. यह भी तय हुआ था कि प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रवेश तो करेंगे लेकिन सीमाओं के पास के इलाकों में ही रहेंगे. हालांकि जब मंगलवार को परेड निकली तब ऐसा नहीं हुआ और एक प्रदर्शनकारी समूह पुलिस के लाठीचार्ज और आंसू गैस का सामना करता हुआ आईटीओ होते हुए लाल किले तक पहुंच गया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें अदालत ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी को पॉक्सो मामले से बरी कर दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि त्वचा से त्वचा का संपर्क हुए बिना नाबालिग बच्ची की छाती छूना यौन उत्पीड़न नहीं कहा जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाला गैर सरकारी संगठन ऑक्सफैम की ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना वायरस महामारी ने भारत और दुनियाभर में मौजूदा असमानताओं को और गहरा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, द इनइक्वैलिटी वायरस नाम की इस रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार थम गई हैए बड़ी संख्या में गरीब भारतीय बेरोजगार हो गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में शामिल लोगों से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया और आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ कर ली है अन्यथा आंदोलन शांतिपूर्ण था. संघ ने अवांछित और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा की है और खेद जताया है. कुछ किसान समूहों द्वारा पहले से तय रास्ता बदलने के बाद परेड हिंसक हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के कई बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नए कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान 23 मार्च से 31 जुलाई 2020 के दौरान जब किसानों को धन और सहायता की सबसे अधिक जरूरत थी, उस समय पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली 11.2 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर होने में असफल रही. एक आरटीआई में पूछे गए सवाल के बदले यह जानकारी दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण देशभर के सभी स्कूल.कॉलेज बंद रहे। हालांकिए देश में कोरोनावायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए धीरे.धीरे स्कूल खुलने लगे हैं. इसी के साथ देशभर के तमाम शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा करने लगी हैं। परीक्षाओं के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर तरह.तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना महामारी के चलते रेहड़ी.पटरी वालों के लिए लाई गई योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत दिए गए लोन अब एनपीए में तब्दील हो रहे हैं. कुछ बैंकों ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर लोन वसूलने में मदद करने को कहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में सेन्ट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्धए आईसीडीए द्वारा सैंकड़ों मजदूरों को बिना किसी नोटिस के निकाले जाने के खिलाफ मज़दूर लगातर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारी मजदूरों ने सीडब्ल्यूसी प्रबंधन को पूर्णतः गैर कानूनी व घोर अमानवीय कृत्य कहा मजदूर वहां ष्नौकरी बहाल करने और प्रबंधन की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, के नारे लगाए. असल में दिल्ली में एक केंद्र सरकार का वेयरिंग हाउस है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो भारत में 5 जी स्पेक्ट्रम की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है. दावा है कि इस टेस्टिंग से पक्षियों की मौत हो रही हैण् भारत के कुछ राज्यों में हाल में फैले बर्ड फ्लू के पीछे भी वायरल मैसेज में 5जी टेस्टिंग को ही वजह बताया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।