लॉकडाउन के बीच छात्रों के लिए खास खबर आई है. इस साल होने वाली जेईई और नीट की परीक्षा लॉकडाउन के कारण तय तारीख पर नहीं हो सकी थीं. सरकार ने अब जाकर छात्रों के लिए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की है. अब जेईई मेन्स 18 से 23 जुलाई तक और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि सिंगापुर में करीब 4800 भारतीय ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 90 फीसदी तो केवल श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे. यानि इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
- उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह ने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-प्रौद्योगिकी का उपयोग कंटेनमेंट रणनीति का प्रमुख अंग है। - गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे भारतीयों और भारत में फंसे लोगों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। - भारत 12 देशों में 14 हजार आठ सौ से ज्यादा फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडान संचालित करेगा। - अंतर्राष्ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध तक सभी मौजूदा वीजा स्थगित किए गए। - सवा तीन लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाते हुए सरकार ने दो हजार 682 करोड रुपये की दलहन और तिलहन की खरीद की। - जे ई ई मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट स्थगित करने के बाद ECB ने खिलाड़ियों के करार भी किए रद्द
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में संगठित वैश्विक प्रयासों का आहवान किया। उन्होंने विश्व समुदाय से आतंकवाद और बेबुनियाद खबरों से लडने का आग्रह किया। - भारत, 12 देशों से 14 हजार 800 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडानें संचालित करेगा। - भारत ने 25 देशों को हाइड्रॉक्सो-क्लोरोक्वीन की 28 लाख गोलियों की आपूर्ति की है। - गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्य लॉकडाउन के तीसरे चरण में घोषित छूट लागू करने के लिए तैयार। - जे.ई.ई. मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - संयुक्तराष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा-कोरोना महामारी पर विजय के लिए इतिहास में सार्वजनिक स्वास्थ्य की दिशा में सबसे बड़ी कोशिश की जरूरत है। - श्रीनगर में बडगाम जिले में आतंकी हमले में चार नागरिक और दो सुरक्षा जवान घायल।
बिहार में हज़ारों मज़दूरों की यही कहानी है. गोपालगंज जिले के सीमावर्ती इलाकों में बने सीमा आपदा राहत केंद्र में रह रहे 11 सौ से अधिक मज़दूरों के साथ भी ऐसी ही मुसीबतें आयी हैं. उनमें से ज्यादातर को दो दफा और कई अन्य लोगों को तीन बार क्वारंटीन होना पड़ा है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विदेशों में बसे भारतीय अब अपने देश लौट पाएंगे, सरकार की इस पहल के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें बताएं अपने फोन में नम्बर 3 दबाकर.
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में समन्वित प्रयासों पर बल दिया। -प्रधानमंत्री ने कहा - विश्व समुदाय, आतंकवाद और फर्जी खबरों के घातक वायरस फैलाने वाले देशों के खिलाफ एकजुट हो। -देश में कल एक दिन में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या एक हजार से अधिक, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर साढे सत्ताईस प्रतिशत हुई। -गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्यों ने पूर्णबंदी नियमों में छूट दी। -संयुक्त अरब अमारात में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सात मई को दो विशेष उड़ान संचालित होंगी।
-देश में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर बढकर साढे 27 प्रतिशत से ज्यादा हुई। मामले के दोगुना होने की दर 12 दिन हुई। -सरकार विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को बृहस्पतिवार से चरणबद्ध तरीके से स्वदेश लाएगी। -भारतीय रेल विभाग प्रवासी मजदूरों के किराये का 85 प्रतिशत और राज्य 15 प्रतिशत वहन करेंगे। -कोविड-19 से निपटने और प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ 92 हजार से ज्यादा स्वसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं। -संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित। -गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को राहत, अगले पीजीए टूर के लिए मिली छूट ।
दुनिया की सबसे बड़े होटल चेन मैरियट इंटरनेशनल के चीफ एग्जीक्युटिव आर्ने सॉरेन्सन ने कोरोना महामारी के बीच अपने कर्मचारियों तक वीडियो मैसेज भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इस वक्त मैरियट का बिजनेस 75 फीसदी तक प्रभावित हुआ है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
-पूर्णबंदी का तीसरा चरण ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में विभिन्न रियायतों के साथ आज से शुरू। स्-वास्थ्य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने कहा--कोविड-19 के खिलाफ भारत की लडाई अनुकरणीय। विश्व में इसकी सराहना। -कोविड-19 मामलों में स्वस्थ होने की दर 26 प्रतिशत से अधिक हुई। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में आज शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। -भारत ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों की स्थिति में बदलाव करने के उसके प्रयासों पर विरोध दर्ज किया। इन क्षेत्रों को खाली करने को कहा। -फिटनेस चैलेंज’ के जरिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने जुटाए 20 लाख रूपए
