-प्रधानमंत्री देश में कोविड-19 से निपटने के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। -कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्यों से सहयोग देने को कहा। -रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- रेल विभाग देश में प्रतिदिन तीन सौ श्रमिक विशेष रेलगाडियां चलाएगा। -केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपरीत स्थिति को अवसरों में परिवर्तित करने के लिए उद्योग से सकारात्मक रहने तथा बेहतर बदलाव करने को कहा। -रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कागजों और करंसी नोटों को संक्रमण मुक्त करने के लिए स्वचालित अल्ट्रॉवायलेट प्रणाली विकसित की। -भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने तालाबंदी के बाद सभी खेल केंद्रों में सभी SAI केंद्रों में प्रशिक्षण फिर से शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है।
कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रहीं हैं. अब सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि सबको मुफ्त में मास्क पहनाने के लिए प्रधानमंत्री मास्क योजना चालू हुई है. आवेदन करने के लिए एक लिंक भी दिया जाने लगा है। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
-वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला दल श्रीनगर पहुंचा, सऊदी अरब से 152 यात्रियों को लेकर एक विमान कल रात कोजिकोड पंहुचा । -आई. एन. एस जलाश्व लगभग साढे सात सौ भारतीयों को लेकर मालदीव से कोच्चि के लिए रवाना हुआ । -कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 29 दशमलव 36 प्रतिशत हुई। पिछले चार सप्ताह में 42 जिलों में कोई नया मरीज नहीं। -दो सौ 22 श्रमिक विशेष रेलगाडियां ढाई लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचा रही हैं। -केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्थगित दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से पन्द्रह जुलाई के बीच करायेगा। -भारत और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक ने पचास करोड डॉलर की कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना पर हस्ताक्षर किये। -भारत की तरफ से वनडे, टेस्ट व टी20 फॉर्मेट के डेब्यू मैच में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
उत्तर सरकार ने अगले तीन सालों के लिए सभी श्रम क़ानूनों को मज़दूरों से छीन लेने का ऐलान किया है. ये फैसला योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में हुआ है. यानी अगले तीन साल तक उत्तर प्रदेश में कोई श्रम क़ानून लागू नहीं होगा और फ़ैक्ट्री मालिक जैसा चाहें मज़दूरों से व्यवहार कर सकते हैं. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लॉकडाउन के कारण स्कूलों के दरवाजें बच्चों के लिए बंद हैं पर पढ़ाई जारी है. अधिकांश बच्चे डिजिटली क्लास के जरिए अपना सिलेबस पूरा कर रहे हैं पर क्या सरकार इस व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए 4 हजार रुपए की स्कॉलरशिप बांट रही है? दरअसल ऐसी ही एक अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा कियागया है कि भारत सरकार अग्रेजी मीडियम के छात्रों को घर पर डिजिटल माध्यम से पढ़ने के लिए 4,000 रुपये की स्कॉलरशिप दे रही है.जानिये इस खबर का पूरा सच ऑडियो पर क्लिक कर
कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई समस्या से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लॉन्च किया था. इसके तहत लोगों को आर्थिक सहायता और हर पात्र व्यक्ति को तीन महीने के लिए पांच किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाना था. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाखापटनम में गैस रिसाव स्थिति की समीक्षा की। राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय पर्यावणीय अभियांत्रिकी शोध संस्थान के विशेषज्ञ दल मदद करेंगे। - प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। मानवता की सेवा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। - स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। - विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू। भारतीय नौसेना का जहाज आई एन एस जलाश्व मालदीव पहुंचा। - सरकार ने अगले दो वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये की लागत से सडक निर्माण का लक्ष्य रखा। - लॉकडाउन में ऑनलाइन कोचिंग के जरिये बैटिंग सिखा रहे हैं स्टीव स्मिथ
- विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वन्दे भारत मिशन आज से शुरू होगा, बारह देशों से चौदह हज़ार आठ सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा। - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 39 करोड़ से अधिक लोगों को 34 हज़ार 800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। - स्वास्थ्य मंत्री ने कहा--गुजरात और महाराष्ट्र की उच्च मृत्युदर को कम करने के लिए अधिक प्रभावी निगरानी, सम्पर्क का पता लगाने और शीघ्र परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करना ज़रूरी। - सरकार ने उन लोगों के लिए आरोग्य सेतु आई.वी.आर.एस. सेवा शुरू की जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। इससे लोगों को एस.एम.एस. के ज़रिये उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलेगी। - जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख आतंकी और उसका साथी मारा गया। - हॉग का सुझाव, ICC चैंपियनशिप की जगह भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज करवा लें
लॉकडाउन के बीच कई लोग हैं जो दो धर्मों के बीच गलतफहमियां पैदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन फर्जी फोटो और वीडियो डालकर यह साबित करने की कोशिश की जा रही है कि देश में एक विशेष धर्म या सम्प्रदाय के लोगों को तवज्जो दी जा रही है. जबकि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि समाज की एकता बनी रहे. इसलिए आपकी भी जिम्मेदारी है कि भ्रामक खबरों को फैलने से रोके.. खबर का स्त्रोत: ऑल्ट न्यूज़
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 के उपचार के लिए वैक्सीन निर्माण, दवा की खोज, निदान और परीक्षण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। - भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान शुरू किया। - गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की। - तेलंगाना सरकार ने पूर्णबंदी की अवधि 29 मई तक बढाई। - कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कंपनियों को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए वार्षिक बैठक करने की अनुमति दी। - क्रिकेट / कोरोनावायरस की वजह से ईसीबी को 3600 करोड़ के नुकसान की आशंका, 800 दिन का क्रिकेट नहीं होगा
