अगर आपका अपना कोई है जो इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा कर रहा है तो यह खबर जानना आपके लिए जरूरी है... सही और ताजा जानकारी के लिए अभी करें क्लिक!

फ़रार बताये जा रहे मौलाना साद से दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर की मुलाकात का सच! झूठी खबरों पर आंख बंद करके यूं ही भरोसा ना करें. सही खबरों के लिए केवल मोबाइलवाणी सुनें और रिकॉर्ड भी करें. खबर का स्त्रोत: ऑल्ट न्यूज़

-पूर्णबंदी का तीसरा चरण आज से लागू। ग्रीन जोन में पर्याप्त रियायतें दी गईं। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए गुट-निरपेक्ष देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। -कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 20 जिलों में केन्द्रीय दल तैनात किए जा रहे हैं। -देश में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 26 प्रतिशत से अधिक हुई। -उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिक संक्रमित क्षेत्रों में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य किया।

-भारतीय सेनाओं ने पुष्‍प वर्षा, बैंड पर धुन बजाकर, फ्लाईपास्‍ट और युद्धपोतों पर रोशनी कर देशभर में कोरोना योद्धाओं का आभार व्‍यक्‍त किया। -राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कोविड योद्धाओं का सम्‍मान करने के लिए सेना की सराहना की। -पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या के दोगुने होने का समय बढकर बारह दिन हुआ। -गृहमंत्रालय ने माल ले जाने वाले वाहनों और चालकों की समस्‍याओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया। -पूर्णबंदी का तीसरा चरण आज से प्रभावी होगा। -956 विद्यार्थियों को लेकर दूसरी विशेष रेलगाडी धनबाद पहुंची। -आइओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- अगले साल जरूर होंगे टोक्यो ओलंपिक ।

- भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं ने पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के प्रति एकता प्रदर्शित करने के लिए पुष्‍पवर्षा की, बैंड प्रस्‍तुति दी और फ्लाईपास्‍ट किया। - केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने कोविड-19 के मद्देनजर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में मुकदमों की सुनवाई के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए। - उत्‍तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष रेलगाडी आज सुबह राजधानी लखनऊ पहुंची। - मध्‍य प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी फसल का अधिकतम मूल्‍य दिलाने के लिए मंडी अधिनियम में अनेक संशोधनों की घोषणा की। - आज विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस है। - कोरोना का खेल पर असर / गांगुली ने कहा- मौजूदा हालात खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसे, बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइस बहुत कम है।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वित्तीय क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की। आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ढांचागत और कल्याणकारी उपायों पर विचार विमर्श किया। -भारतीय थल सेना, नौ सेना और वायु सेना आज देश के कोविड योद्धाओं के प्रति एकजुटता और सम्मान प्रदर्शित करेगी। -केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश के आधे हिस्से में काम-काज पूरी तरह शुरू हो जाएगा। -प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए श्रमिक विशेष रेल गाड़ियों का संचालन जारी। -पूरे देश में लाइफ-लाइन उड़ान योजना के तहत 422 उड़ानों से 790 टन आवश्यक चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति। -संयुक्त अरब अमारात में भारतीय दूतावास से जारी वेबसाइट पर एक लाख 57 हजार से अधिक फंसे लोगों ने घर वापसी के लिए पंजीकरण कराया।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कृषि से जुडे मुद्दों और सुधार की स्थिति की समीक्षा की। किसानों के हित के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल का आहवान किया। - नितिन गडकरी ने कहा--सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के लिए जल्‍द ही राहत पैकेज की घोषणा होगी। - देश में कोविड-19 से मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर साढे छब्‍बीस प्रतिशत से अधिक हुई। - विभिन्‍न राज्‍यों के प्रवासी मजदूर और छात्र अपने गृह नगर पहुंचने लगे। - सरकार ने नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया। पढाई के लिए तकनीक और सोशल मीडिया के इस्‍तेमाल पर जोर। - देश में सभी घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय विमान सेवायें 17 मई तक स्‍थगित। - लॉकडाउन खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जाएंगे एन.सी.ए, करेंगे ट्रेनिंग

जहां एक ओर पूरी दुनिया लॉकडाउन के घेरे में है ताकि जितने लोग जीवित हैं वे सुरक्षित रहें. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में श्रमिकों का जीवन दांव पर लगार कर कई गारमेंट फैक्ट्रियों को खोल दिया गया है. जानकारी के अनुसार देश की कुल 7602 गार्मेंट फैक्ट्रियों में से 2916 को दोबारा शुरू कर दिया गया है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है. सात राज्यों की दो सौ नई मंडियां आज से कृषि उत्‍पाद की बिक्री के लिए ई-नैम यानी ई-राष्‍ट्रीय कृषि बाजार मंच में शामिल हो गई हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

-देशव्‍यापी पूर्णबंदी की अवधि 17 मई तक बढाई गई। सभी यात्री रेलगाडियां और विमान सेवायें स्‍थगित रहेंगी। -केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा-व्‍यावहारिक तौर पर करीब आधे देश में 4 मई से पूरी तरह कामकाज शुरू हो जायेगा। -प्रवासी मजदूरों और छात्रों का विभिन्‍न राज्‍यों से अपने गृहनगर पहुंचना शुरू। -राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के समय पर उठाये गये प्रभावी कदमों की सराहना की। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 से जुडे मुद्दों पर थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रत्‍युत चान-ओ-चा के साथ विचार-विमर्श किया। -प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत महि‍ला लाभार्थियों के खाते में पांच सौ रुपये की दूसरी किश्‍त आज भेजी जा रही है। -ऐतिहासिक मैच में इस्तेमाल किए गए बैट को नीलाम करेंगे हर्शल गिब्स