भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है और अब रोज़ाना औसतन दस हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं.इस सभी के बीच आज से देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है. 1 जून को भारत सरकार ने लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा फेज़ आज से खुल रहा है. आज से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी और सामग्री के लंबित बकाया भुगतान के लिए राज्यों को 28,729 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत इस वित्त वर्ष में दो जून तक का बकाया भुगतान किया जा सकेगा. सरकार ने मनरेगा के तहत काम के लिए एक अप्रैल से भुगतान की दर में वृद्धि की है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लॉकडाउन के बाद अब देश धीरे-धीरे खुल रहा है. 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ नियम कायदे तय किए हैं. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में धर्मस्थलों, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति दी है. हालांकि गाइडलाइन में कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं, 65 साल से ऊपर के लोग और ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारियां हों, वे काम पर जाने से बचें. वर्क प्लेस पर शारीरिक दूरी, सफाई, सैनिटाइजेशन की बात भी गाइडलाइन में कही गई है. दफ्तरों के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर का होना जरूरी है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
धार्मिक स्थलों को 8 जून से फिर से खोले जाने के सरकार के फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों को लेकर एक एजवाइजरी जारी की है एडवाइजरी में कहा गया है कि मस्जिद में भीड़ जमा न होने दें। साथ ही 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग मस्जिद में न आएं, घर पर ही नमाज अदा करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि मास्क लगाकर नमाज अदा करें और वजू घर से ही करके जाएं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के पूरे दौर में श्रमिक वर्ग पर सबसे ज्यादा मार पड़ी और अलग- अलग जगहों से विभिन्न कारणों से हुई उनकी मौत की खबरें आती रहीं. इन सबके बीच बिहार के कई जिलों के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूरों की मौत की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. 3 जून को शाम 4 बजे तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,273 मामले सामने आए हैं, जिसमें 2,025 मरीज ठीक हो चुके हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कोरोना लॉकडाउन खोला जा रहा है, लोगों को फिर से काम पर लौटने की उम्मीद है पर उन लोगों का क्या जिनकी रोजी रोटी छोटे उद्योग धंधों पर टिकी थी? दरअलस देश के एक तिहाई यानी कि 33 फीसदी से ज्यादा स्व-रोजगार और छोटे एवं मंझोले उद्योग लॉकडाउन में दी गई ढील में अपना व्यापार शुरू करने में असमर्थ हैं और करीब-करीब एकदम से बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।