बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के मनिका हरिकेश पंचायत से किरण देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि समय से मुजफ्फरपुर जीविका मोबाइल वाणी सुनती है जिससे इन्हे कई सारी जानकारियां मिलती है जैसे की कोरोना काल में कैसे रहना है ,दो गज की दूरी बना कर रहना है मास्क लगाना है बार बार हाथ धोना है। इसके आलावा गर्भवती महिलाओ की जानकारी मिलती है उन्हें अपना कैसे ख्याल रखें क्या खाना है। जीविका मोबाइल वाणी की जानकारियाँ बहुत फायदेमंद रहती है इसलिए सभी दीदी को इसे सुनना चाहिए। इसमें चमकी बुखार से सम्बंधित जानकारी भी मिलती है लोग अक्सर बच्चों की तबियत ख़राब होने पर झाड़ फूँक करवाने ले जाते है जिससे बीमारी पकड़ में नहीं आती है और बच्चे की जान जा सकती है इसकी जगह पर उन्हें झाड़ फूँक न करवा कर अस्पताल जाना चाहिए। बच्चे का ख़ास ख्याल रखें चाहिए उनके खान पान का अच्छा रखें सुरक्षित रखे ओआरएस का घोल पिलाये ,आशा दीदी का नम्बर रखे और एम्बुलेंस का नंबर भी रखना चाहिए ,अस्पताल जाना चाहिए और बच्चे का इलाज करवाना चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुज़फरपुर के मुशहरी प्रखंड से ज़ुल्फ़िकार मोबाइल वाणी के माध्यम से संगम सीएलएफ की अध्यक्ष आशा देवी से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें आशा दीदी का कहना है कि जीविका मोबाइल वाणी एक अच्छा माध्यम है क्योकि इससे दीदी समाज में परिवर्तन ला सकती है तथा अपने परिवार को बचा सकती है। वह कहती है कि उन्हें मोबाइल वाणी से बहुत जानकारी मिली है जैसे अच्छे खान-पान के बारे में,साफ-सफाई के बारे में तथा किस तरह से बच्चे की देखभाल की जाती है। उनका कहना है कि मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से बहुत बच्चे-बच्चियां जूझ रहे थे।फिर मोबाइल वाणी पर सुनकर दीदीयो को पता चला कि किस तरह से बच्चे पर ध्यान देना है तथा उस दौरान कैसा खान पान रखना है। इनके गाँव में बहुत ऐसी दीदी है जो जानकारी के अभाव में ओझा के पास चली जाती थी तथा किसी से भी दवाई लेकर खिला देती थी जिसकारण बीमारी और बढ़ जाता थी। लेकिन चर्चा करने के बाद दीदी के बच्चे अब बहुत स्वस्थ हैं। वही जो गर्भवती महिला है, धात्री महिला है तथा जो कुपोषित बच्चा है उसको किस तरह से स्वस्थ रखा जाए, किस तरह से उनको खान पान के बारे में बताया जाए यह भी जानकारी पीएनआरसी, एमआरपी दीदी तथा सीएम दीदी द्वारा दी जाती हैं। उसी आधार पर दीदियों द्वारा खान पान पर ध्यान दिया जाता है। वही वह खान पान के लेकर कहती है कि उनके घर में बच्चे खाने-पीने में ध्यान नहीं देते थे लेकिन मोबाइल वाणी पर जब बताया गया कि कम से कम सात समूह में से पांच समूह खाना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा।फिर अब उसी आधार पर परिवार के सभी बच्चे के खान-पान पर ध्यान दे रही है। अब बच्चे को समझाने पर बच्चे भी धीरे-धीरे खाना शुरु कर दिए हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में बदलाव आया है तथा खाने में भी रुचि जगी है। इस बात को वह अब अपने बगल की दीदी को भी बताती हैं और उसी अनुसार अब उनके आस पास की दीदियों के खान पान में भी बदलाव आया है ।

Transcript Unavailable.

कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली की सीएम अनिता देवी ने चमकी बुखार और कोरोना से बचाव का तरीका बताया।ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।

महमदपुर ग्राम, मोतीपुर प्रखंड की सीएम दीदी ममता देवी ने चमकी बुखार की फ्लिप चार्ट के माध्यम से समूह में देती हैं जानकारी ।