बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के मनिका हरिकेश पंचायत से किरण देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि समय से मुजफ्फरपुर जीविका मोबाइल वाणी सुनती है जिससे इन्हे कई सारी जानकारियां मिलती है जैसे की कोरोना काल में कैसे रहना है ,दो गज की दूरी बना कर रहना है मास्क लगाना है बार बार हाथ धोना है। इसके आलावा गर्भवती महिलाओ की जानकारी मिलती है उन्हें अपना कैसे ख्याल रखें क्या खाना है। जीविका मोबाइल वाणी की जानकारियाँ बहुत फायदेमंद रहती है इसलिए सभी दीदी को इसे सुनना चाहिए। इसमें चमकी बुखार से सम्बंधित जानकारी भी मिलती है लोग अक्सर बच्चों की तबियत ख़राब होने पर झाड़ फूँक करवाने ले जाते है जिससे बीमारी पकड़ में नहीं आती है और बच्चे की जान जा सकती है इसकी जगह पर उन्हें झाड़ फूँक न करवा कर अस्पताल जाना चाहिए। बच्चे का ख़ास ख्याल रखें चाहिए उनके खान पान का अच्छा रखें सुरक्षित रखे ओआरएस का घोल पिलाये ,आशा दीदी का नम्बर रखे और एम्बुलेंस का नंबर भी रखना चाहिए ,अस्पताल जाना चाहिए और बच्चे का इलाज करवाना चाहिए