बिहार राज्य के नालंदा जिले से इंदिरा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये गरीब घर की लड़की हैं और इनके माता-पिता ने इनकी शादी तेरह वर्ष की उम्र में कर दिया था। कम उम्र में शादी होने के कारण एवं चार बच्चों को जन्म देने के वजह से ये कमजोर हो गईं। पति की कमाई नही होने के कारण खान-पान में बहुत तकलीफ होती थी एवं बीमारी में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता था।परिस्थितियों से हार न मानने के जज्बे के साथ इन्होने जीविका समूह से जुड़कर लोन लिया और रोजगार शुरू किया। समय के साथ जहाँ इन्होने अपने बिजनेस को बढ़ाया वहीं कर्ज भी वापस किया।समय के साथ इंदिरा निरक्षर से साक्षर बनी,हस्ताक्षर करना सीखा और समूह में सीएम के पद पर कार्य भी करने लगी। दो पैसे कमा कर अपने बच्चों को पढ़ाती थी। साथ ही इनका कहना है कि इन्होने जीविका समूह से जुड़ कर बाल-विवाह के विरुद्ध कार्य किया।बच्चों की शादी इंदिरा ने पढ़ा-लिखा कर सही उम्र में किया। वर्तमान में बेटी भी जीविका मोबाईल वाणी के लिए कार्य कर रही हैं।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा प्रखंड के उषा सीएलएफ से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से सरस्वती जीविका ग्राम संगठन की अध्यक्ष वीणा देवी का साक्षात्कार लिये जिसमे वीणा देवी बताती है कि वे जीविका मोबाइल वाणी चार वर्षों से सुन रही है। इसमें उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां जीवन में स्वस्थ रहने के लिए बतायी जाती है वो बहुत अच्छी लगती है जैसे गर्भवती महिलाओं के खानपान से जुड़ी बातें ।मोबाइल वाणी से मिली जानकारियों को ये अपने परिवार के सदस्यों को बताती है और उसे अपनाती भी है ,जैसे कि गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में दस खाद्य समूहों में से पांच खाद्य समूहों का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए जैसे हरी साग सब्जियां ,दाल ,फल ,दूध ,पनीर ,अंडा,मांस एवं मछली आदि का सेवन करना चाहिए ये सारी जानकारियां उन्होंने ने अपनी ननद को बताया। इन जानकारियों को उनकी ननद ने अपने जीवन में अपनाया है और उनका बच्चा हृष्ट पुष्ट है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के थरथरी प्रखंड के बड़ी छायारी ग्राम से श्वेता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी छह महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया की वे जीविका मोबाइल वाणी पर बच्चों के खान -पान के बारे में सुना जो कार्यक्रम उन्हें बहुत अच्छा लगा। उनको इससे यह जानकारी मिली कि बच्चे को किस तरह का खाना खिलाना चाहिए, जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके । श्वेता देवी का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसे अपने घर परिवार में अपनाया है। अपनी बहु को इसके बारे में बताया और उनकी बहु ने अपने बच्चें के खान-पान में सुधार किया है ,इससे उनकी बहु और पोता दोनों स्वस्थ है । इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वे अपने आस - पड़ोस में भी दीदियों को जीविका मोबाइल वाणी सुनने के लिए प्रेरित करती हैं। इस जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हरनौत से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से महावीर भीवो के ग्राम संगठन की सदस्य पिंकी कुमारी का साक्षात्कार लिये जिसमे पिंकी कुमारी बताती है कि वे जीविका मोबाइल वाणी चार वर्षों से सुन रही है। इसमें उन्हें साफ सफाई सम्बन्धी ,कोरोना सम्बन्धी जानकारी ,बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां जीवन में स्वस्थ रहने के लिए बतायी जाती है वो बहुत अच्छी लगती है जैसे गर्भवती महिलाओं के खानपान से जुड़ी बातें ।मोबाइल वाणी से मिली जानकारियों को ये अपने परिवार के सदस्यों को बताती है और उसे अपनाती भी है ,जैसे कि गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में दस खाद्य समूहों में से पांच खाद्य समूहों का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए जैसे हरी साग सब्जियां ,दाल ,फल ,दूध ,पनीर ,अंडा,मांस एवं मछली आदि का सेवन करना चाहिए ये सारी जानकारियां उन्होंने ने अपनी देवरानी को बताया। इन जानकारियों को उनकी देवरानी ने अपने जीवन में अपनाया है और उनका बच्चा हृष्ट पुष्ट है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के ग्राम चेरम के चमेली भीवो की सीएम रेखा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी सुनती हैं। इसमें चल रहे कार्यक्रमों को सुनकर वो अपनी गर्भवती बहु का बहुत अच्छे से ख्याल रख रही हैं। उन्होंने बतया कि वे अपनी गर्भवती बहु का तीन बार जाँच और दो बार अल्ट्रासॉउन्ड करायी हैं।रेखा देवी अपनी गर्भवती बहु के खानपान का खास ध्यान देती है दस खाद्य पदार्थों में से पांच खाद्य पदार्थ देती है ,साथ ही साथ कैल्सियम एवं आयरन की गोली भी खिलाती हैं ताकि उनकी बहु स्वस्थ रहे। उन्हें इस कार्यक्रम से जो भी जानकारियाँ मिलती हैं वे उसे अपने घर परिवार में अपना रही हैं। साथ ही उनका कहना है कि जीविका मोबाईल वाणी सुनने के बाद बहुत सी गर्भवती महिलाएं मिली जानकारियों से लाभ उठा रही हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.