झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से मोना कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि लड़के लड़कियों के साथ बहुत भेदभाव किया गया इस कोरोना वायरस के कारण और ये बीमारी जो आया है अपने साथ बहुत भेदभाव लेकर आया है क्यूंकि भेदभाव के कारण जो अंदर की सोच है वो कम हो जाती है। कोई अगर बीमार है तो कोई जनता भी नहीं की उसे क्या हुआ है और उस बीमार व्यक्ति से नफरत करने लग जाते है इससे ये हो रहा है कि जिसे कोरोना नहीं भी हुआ है वह बिना मतलब के इस सोच में पड़ जाते है कि कोरोना हो गया है और जिंता के कारण वह और भी बीमार से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए उनका कहना है की जो लोग दुरी बना लेते है नफरत करने लग जाते है ऐसे में उस बीमार व्यक्ति का मनोबल टूट जाता है इसलिए बीमारी तो अलग चीज है हमे सब के साथ प्यार से रहना है और सबका साथ देना है उनके सुख दिख में साथ देना है । हमें सबके साथ अपना सहानुभूति रखना चाहिए अगर किसी को कोरोना हो भी गया है तो उनके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।