झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से अनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह अपने पंचायत की मुखिया है। वह बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन में सही से देखभाल कर रही है।उनके लिए नाश्ता और खाना का भी व्यवस्था किया गया है।उन्हें किसी तरह से परेशानी न हो जैसे सर्दी बुखार इन सब में दवा भी देने का काम किए है और उनको खाना में दाल,चावल,अचार,सब्जी और पापड़ भी दिया जा रहा था।वही अगर किसी तरह उनका तबीयत ख़राब हो जाये तो उन्हें सेंटर भेजने में भी मदद की।वही कई प्रवासी मजदुर बाहर फंसे हुए थे उनको भी लाने का काम कर रही थी।वही वह महिला मुक्ति संस्था द्वारा असहाय लोगों के लिए आटा,चावल,साबुन,पैड इत्यादि सामानों को वितरण करने का भी काम किया गया है।वह लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोगों की काफी मदद की।