झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड पोटका गावं चापि से बिलासी सरदार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हे जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा । ये जलसहिया पद पर कार्यरत है इस पद में आने के बाद इन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गावं के कई परिवार के लोग समझते नहीं थे घर में प्रसव करा देते थे अभी के समझाने के बाद लोगो में थोड़ी बहुत जागरूकता आयी है जिससे लोग अब प्रसव अस्पताल में कराने लगे है। कई बार सरकार की तरफ प्रसव की राशि लाभुकों को नहीं मिलता है तब वे अफसर के पैसा जताई है तो सुनने को मिलता है राशि नहीं आयी है। इन्हे बह कई बार मानदेय नहीं मिलता है। इस तरह से इन्हे लोगो को समझाने में बहुत उनके साथ काम करने में कई तरह क परेशानी आयी।