टिपि-टिप दीदी ने बताया कि आयरन की गोली खाने से कई फायदे होती है। इस गोली के उपयोग से एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। इससे किसी तहर का नुकसान नहीं होता है।

टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि युवा मेट्री केंद्र में युवाओ के बारे में सलाह दी जाती है। जैसे- यौन और प्रजनन स्वास्थ्य,पोषण,माहवारी के दौरान स्वक्षता इत्यादि।

सरायकेला खरसावां से सोनाली कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि चम्पाकली यानी टीपी टीप दीदी की बारे बहुत अच्छी लगती है।

टिपि-टिप दीदी बता रही हैं कि किशोर-किशोरियों में आयरन की गोली के फ़ायदे के बारें में...सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर..

झारखंड राज्य के सरायकेला,खरसावां के गमहरिया से सुजाता ने अब मेरी बारी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी के माध्यम से टिपि टिप दीदी के द्वारा बहुत अच्छी- अच्छी जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम में दीदी ने यह बताया कि माहवारी आने के दौरान अच्छे से खानपान करना चाहिए,अच्छे से रहना चाहिए। माहवारी आना एक बीमारी नहीं है। इसके लिए दीदी को धन्यवाद देती हैं। साथ ही पहले के लोग इसे छुआछूत मानते थें। अब इस छुआछूत की भावना को दूर करने में टिपि टिप दीदी की सहायता बहुत मिल रही है।

टिपि-टिप दीदी बता रही हैं कि माहवारी के समय आराम से रहना चाहिए....पौष्टिक आहार का सेवन आदि के बारें में । टिपि-टिप दीदी की पूरी बात सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

टिपि-टिप दीदी बता रही हैं कि माहवारी शुरुआत में अनियमित होती हैं और बाद में नार्मल हो जाती हैं...पूरी जानकारी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि गर्भवती को जब एनीमिया हो जाता है तो इससे माँ के साथ-साथ बच्चे पर भी बुरा असर पड़ता है। गर्भ में पल रहे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाता है।

टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि एनीमिया शरीर में खून की कमी होने के कारण होता है।इससे बचने के लिए लोगों को अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि सरकार द्वारा किशोर किशोरियों के लिए बहुत ही कमाल की योजना निकाली है जिसका नाम है - कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय,किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, मध्यान भोजन योजना इत्यादि।