Transcript Unavailable.

अब मेरी बारी कार्यक्रम की आठवीं कड़ी में आप सुनेंगे गर्भ निरोधक के लिए सही जानकारी होना बहुत जरुरी है। आखिर क्यों किशोर किशोरियों को इसकी जानकारी होना जरुरी है।

झारखण्ड राज्य के राँची जिला से जुली कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रही है कि उन्हें कुछ भी होता है तो वे किसी को बताने से बहुत हिचकिचाती है परर उनहोंने यह भी कहा की मजबूरन उन्हें अपने दोस्तों को बताना होता हैं।

झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला से परायण बड़ाइक मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कह रहे है कि आज के ज़माने में किशोर किशोरियां अपने रस्ते से भटक जा रहे है कहने का तात्पर्य यह है की आज कल के लड़के नशापान ज्यादा क्र रहे है जिससे उन्हें काफी नुक्सान भी हो रहा है,यही वजह होगी यदि इसपर रोक न लगाया जाए तो आने वाला पीढ़ी बहुत ही कठिनाई से बीतेगी।उन्होंने यह भी कहा की युवाओं को जागरूक करने के लिए हमे जगह जगह जगरूकम अभियान चलानी होगी।

हमारी श्रोता स्वीटी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां नहीं है क्यूंकि उनके वहा कही भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रेनिंग नहीं होती हैं।

Transcript Unavailable.

टिपि-टिप दीदी ने बताया कि युवा मेट्री केंद्र में युवाओ के बारे में सलाह दी जाती है। जैसे- यौन और प्रजनन स्वास्थ्य,पोषण,माहवारी के दौरान स्वक्षता,गर्भधारण, मानसिक स्वास्थ्य तनाव इत्यादि।

टिपि-टिप दीदी ने बताया कि खून की कमी यानि एनीमिया होने से शरीर में थकान होएं लगता है। शरीर पीला पड़ने लगता है और दिन की धड़कने तेज होने लगती है।

टिपि-टिप दीदी ने बताया कि आयरन की गोली खाने से कई फायदे होती है। इस गोली के उपयोग से एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। इससे किसी तहर का नुकसान नहीं होता है।

अब मेरी बारी कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में आपका स्वागत है।इस कड़ी में आप सुनेंगे पिछली कड़ी में पूछे गए सवालो के सही जवाब देने वाले श्रोताओं के नाम।