झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला से परायण बड़ाइक मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कह रहे है कि आज के ज़माने में किशोर किशोरियां अपने रस्ते से भटक जा रहे है कहने का तात्पर्य यह है की आज कल के लड़के नशापान ज्यादा क्र रहे है जिससे उन्हें काफी नुक्सान भी हो रहा है,यही वजह होगी यदि इसपर रोक न लगाया जाए तो आने वाला पीढ़ी बहुत ही कठिनाई से बीतेगी।उन्होंने यह भी कहा की युवाओं को जागरूक करने के लिए हमे जगह जगह जगरूकम अभियान चलानी होगी।