देश के 151 शहरों में तिरुपूर की हवा सबसे ज्यादा खराब थी जहां प्रदूषण का स्तर 166 दर्ज किया गया, वहीं आइजोल में हवा सबसे ज्यादा साफ थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 15सितम्बर 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 151 शहरों में से 78 में हवा बेहतर रही। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,422 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,16,479 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 45,749 से बढ़कर 46,389 पर पहुंच गई। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। केंद्र सरकार योजना चला रही है। इस स्कीम को लेकर ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार शुरू करने या उसके विस्तार को लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके निकटवर्ती इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, इससे संबंधित चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से औसतन 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
एक नए अध्ययन में खुलासा किया है कि उष्णकटिबंधीय इलाकों में 90 से 99 प्रतिशत जंगलों के काटे जाने के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि जिम्मेदार होती है। जबकि इसके केवल आधे से दो-तिहाई बिना पेड़ों वाली भूमि का खेती के लिए विस्तार हो रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि दुनिया में आज भी करीब पांच करोड़ लोग किसी न किसी रूप में गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। इस बारे में अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( द्वारा जारी नई रिपोर्ट “ग्लोबल एस्टीमेट ऑफ मॉडर्न स्लेवरी” से पता चला है कि 2021 में दुनिया भर में करीब पांच करोड़ लोग किसी न किसी रूप में आधुनिक दासता का शिकार थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई (MSME) के रजिस्ट्रेशन को लेकर केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट तैयार की है। इसकी मदद से कारोबारी डिजिटल माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस तरह से डिजिटल माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दुनिया भर में 58 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, भारत में भी 12 मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
कोविड-19 के बाद मंकीपॉक्स तेजी से दुनिया में फैल रहा है। वैश्विक स्तर पर 103 देशों में अब तक इसके 57,995 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं भारत में भी 12 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गई जानकारी में उत्साहजनक संकेत सामने आए हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,076 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,44,95,359 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,945 है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के मानव विकास सूचकांक में भारत 191 देशों में 132 वें पायदान पर खिसक गया है। भारत का 0.6333 का एचडीआई मान देश को मध्यम मानव विकास श्रेणी में रखता है, जो 2020 की रिपोर्ट में इसके 0.645 के मान से कम है. वर्ष 2020 के मानव विकास सूचकांक में भारत 189 देशों में 131वें स्थान पर था। किसी राष्ट्र के स्वास्थ्य, शिक्षा और औसत आय को मापने के पैमाने की दृष्टि से मानव विकास में लगातार दो साल- 2020 और 2021 में गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि इससे पहले पांच साल काफी विकास हुआ था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।