यदि आप अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं तो इसके लिए किसी एजेंट का सहारा न लें, वरना आपके साथ भी वही घटना घट सकती है जो अमेरिका में भारतीय छात्रों के साथ घट रही है. दरअसल यहां एडमिशन घोटाले में करीब 800 भारतीय छात्र फंसे हैं. दरअसल अमेरिका में मान्य दस्वतावेजों के बिना रह रहे लोगों को पकड़ने के लिए गृह विभाग ने एक फेक यूनिवर्सिटी बनाई थी. इसके जरिए पहले छात्रों की पहचान की गई और फिर उन्हें हिरासत में लिया गया. स्टिंग ऑपरेशन के बाद 200 से ज्यादा भारतीय छात्रों को हिरासत में लिया गया है और 600 छात्रों को वारंट देकर वापिस भारत भेजा जा रहा है. इन सभी पर इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

सरकार भले ही नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा बता रही हो, लेकिन उस दौर में आम आदमी को जो परेशानी हुई थी उसे जनता भूल नहीं पाई है. इसी बीच एक चौकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे की मानें तो भारत में बेरोज़गारी की दर 2017-18 में 6.1 फीसदी रिकॉर्ड की है जो कि पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है. हालांकि सरकार ने अब तक यह रिपोर्ट आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की है. लेकिन मीडिया में रिपोर्ट लीक करने वाले नेशनल स्टेटिस्टिकल कमीशन के दो सदस्यों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि युवाओं में बेरोज़गारी की दर सबसे ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में 15 से 29 साल के बीच के लोगों में बेरोज़गार की दर 2011-12 से बढ़कर 17.4 हो गई है. जबकि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में बेरोज़गारी की दर 4.8 फीसदी से बढ़कर 13.6 फीसदी हो गई है.

रात की शिफ्ट में काम करने वालों के लिए यह जान लेना जरूरी है कि, काम के कारण उनके ​डीएनए को नुकसान पहुंच रहा है. इस बात का खुलासा एनेस्थीसिया एकेडमिक जर्नल की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट की माने तो रातभर जागने के बाद भी पर्याप्त नींद न ली जाए तो डीएनए के खराब होने की रफ्तार 25% और बढ़ जाती है. रात को काम करने वालों में कैंसर, दिल और दिमाग की बीमारियां होने की आशंका आम लोगों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है.

भारत में कुष्ठ रोगियों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है और अब हालात इतने बदत्तर हैं कि दुनिया के आधे से ज्यादा कुष्ठ रोगी केवल भारत में है. यह खुलासा डब्लूएचओ की रिपोर्ट में हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि दुनिया भर में हर साल कुष्ठ रोग के करीब दो लाख मामले सामने आते हैं और इनमें से आधे से अधिक भारत में होते हैं. भारत में इसकी रोकथाम न हो पाने का मुख्य कारण कुष्ठ-संबंधी ‘भेदभाव, लांछन और पूर्वाग्रह’ हैं. हालांकि बीमारी का पता लगने पर इसका 100 प्रतिशत इलाज संभव है. लेकिन लोगों में इलाज के प्रति जागरूकता की कमी है.

भारत में हुई आतंकी वारदातों के पीछे अक्सर पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया जाता रहा है. लेकिन अब इस दावे को अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने भी सही ठहराया है. अमेरिका के खुफिया विभाग के निदेशक डैन कोट्स ने दावा किया है कि पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादी समूह भारत में सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान में भी आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान का दोस्ताना व्यवहार रास नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वह दोनों देशों में अशांति फैलाना चाहता है.

Transcript Unavailable.

किताब के पन्नों से कार्यक्रम के तहत आज हम आपके लिए ले कर आये हैं क़ाबुलीवाला की कहानी। तो आईये सुनते हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.