Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके लिए 18 से 44 साल के लोगों को कोविन पोर्टल से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत होती है, लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब नियम को बदल दिया है और अब इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में कोरोना वायस की मरीजों की संख्या 271 हो गई है. आज 35 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 50 मामले सामने आए थे. वहीं 20 राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की हो गए हैं. सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में पाई गई है जहां पर 63 केस हो गए हैं. वहीं इटली से लाए गए 215 यात्रियों में बीते 7 दिन के अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को 'सामाजिक मेलजोल से दूर रहने' के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का शुक्रवार को अनुरोध करते हुए कहा कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये सबसे महत्वपूर्ण उपाय है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया है कि राज्य में कुल केस 13 हो गए हैं. बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है. तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।
शनिवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग हो गया. ब्रसेल्स में EU के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है. यूरोपीय संघ की 47 साल पुरानी सदस्यता से अलग होने पर ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं एक समूह इससे नाराज भी है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन लोगों ने साल 2016 में इस अभियान का नेतृत्व किया था, यह उनके लिए एक 'नई सुबह' होगी. बहुत से लोगों के लिए यह आशा और उम्मीद का एक हैरानी भरा पल है, जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था. उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन ने EU को छोड़ देश को एक असाधारण मोड़ दिया है. आइए अब हम सब साथ मिलकर उन सभी मौकों का लाभ उठाएं, जो ब्रेक्जिट लेकर आएगा. अब इससे पूरे ब्रिटेन की क्षमता को नया बल मिलेगा.ब्रेक्जिट को लेकर जनमत संग्रह के करीब साढ़े तीन साल बाद ब्रिटेन EU से अलग हो गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर पर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया गया था. इसे ब्रिटेन के EU से अलग होने के आधिकारिक समय से एक घंटे पहले जारी किया गया. कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन पिछले साल ब्रेक्जिट कवायद को आखिरी मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प के साथ देश के प्रधानमंत्री बने थे. तो श्रोताओं ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी से और अगर यह खबर पसंद आई तो लाईक का बटन जरूर दबायें।
#AzadRaheApniAzadi #15August #IndependenceDay
Transcript Unavailable.