देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर इसको लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है. संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के नुस्खों वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब पान के पत्तों को लेकर ऐसा ही एक फर्जी दावा किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने, दवा देने, अस्पताल में भर्ती करने या उपचार उपलब्ध कराने से सिर्फ इस वजह से इनकार नहीं किया जा सकता कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  ने अब अर्ध-शहरी, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के लिए अलग से नई गाइडलाइन्स जारी की है. ट्राइबल एरिया में मोबाइल मेडिकल यूनिट का इंतजाम हो जिसमे मेडिकल ऑफिसर,फार्मासिस्ट,स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन हो. इनके पास रैपिड इंटिकट किट हो, आरटीपीसीआर सैम्पल लेने की सुविधा हो. माइल्ड केस का इलाज कर सकें और ये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से इन्हें जोड़ा जा सके.  गाइडलाइन्स के मुताबिक इन जगहों पर एनजीओ की मदद ली जा सकती है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और उसकी रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर लगाए गए ‘लॉकडाउन’ और अन्य पाबंदियों से अप्रैल महीने में 73.5 लाख से अधिक लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. इससे अप्रैल में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्च स्तर 8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश के विभिन्न राज्यों में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है. वहीं अब 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की पहली और दूसरी डोज हासिल करना थोड़ा जटिल हो गया है. वैक्सीन केंद्र पर पहुंचकर यानी वॉक-इन के जरिए टीके के स्लॉट हासिल करने की योजना को यूपी सरकार ने अब बंद कर दिया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश के डॉक्टरों ने कोविड-19 के खात्मे के लिए गोबर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि इसके प्रभाव को लेकर कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है बल्कि यह दूसरे रोगों का खतरा बढ़ाता है. रॉयटर्स के अनुसार, इस पर विश्वास करने वाले गुजरात के कुछ लोग गाय के गोबर और मूत्र में अपने शरीर को ढकने के लिए सप्ताह में एक बार गौ आश्रमों में जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि यह उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देगा या कोविड-19 से उबरने में मदद करेगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जैसा कि भारत में नोवल कोरोनावायरस बीमारी का संकट लगातार जारी है, पिछले 30 दिनों में आबादी के वायरस से पॉजिटिव आने की दर 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो गई है. ग्रामीण मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में कारेन मैथियास का हालिया अध्ययन से सामने आया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन होने वाली मौतों के आधिकारिक आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया है कि ये आंकड़े सामान्य समझ से परे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर देशभर में जमकर कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कई राज्यों में लॉकडाउन से कारोबार और आजीविका को तगड़ा झटका लगा है. कोरोना संकट के चलते फल, सब्ज़ियों, दुग्ध उत्पादक, पशुपालक, मुर्गीपालक, मछली-पालक किसानों को बहुत नुक़सान हुआ है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोज करीब 4 लाख कोरोना केस सामने आ रहे हैं. हजारों लोग जान गवां रहे है. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक दावा यह भी किया जा रहा है कि 5जी की टेस्टिंग की वजह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।