साथियों, कहने को तो देश में अनलॉक हो चुका है. सारी गतिविधयां फिर से पटरी पर आ रही हैं पर जो हाशिए पर अब भी है वो है गरीब और उसकी थाली. हालांकि सरकार ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80 करोड़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया है लेकिन अब भी 20 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन लोगों के साथ दिक्कतें ये हैं कि उनके राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया में उलझे हुए हैं. कई गांवों में राशन डीलरों की मनमानी और भ्रष्ट्राचार की बातें भी सामनें आईं हैं. और ये बातें हमें नहीं, वे लोग कह रहे हैं...जिनका राशन पाना हक है.. तो चलिए उन्ही से सुनते हैं उनकी बातें...