बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से आरती कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि लड़की की शादी अठारह साल के बाद ही करना चाहिए।अगर कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो 1098 पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करवावा है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से पूजा कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि उनकी सहेली नीतू कुमारी के माता पिता नीतू कुमारी का बाल विवाह करवाना चाहते थे। बाल विवाह का कारण पूछा गया तो नीतू ने बताया कि वे लोग गरीब है इसलिए ये लोक के घर में शादी कम उम्र में ही कर दिया जाता है। इसके बाद पूजा कुमारी ने नीतू कुमारी की माँ से बात कर के उन्हें समझने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी। जिसके बाद नीतू ने उन्हें मुन्नी की कहानी सुनाया और 1098 पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करवा दिया। साथ ही पूजा कुमारी ने बताया की अब ये शादी रोक दी गयी है। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करे ऑडियो पर।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखडं हरनौत के पंचायत लोहरा से पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्हे मुन्नी की कहानी बहुत अच्छी लगती है।मुन्नी की बहन नीलम को उसके ससुराल वाले बहुत सत्ता रहे थे तो उसके पापा ने 181 पर कॉल कर शिकयत दर्ज़ करवाया।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से मनोरमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, बाल विवाह करवाने के पीछे मुख्य कारण होता है गरीबी।इनके पड़ोस में एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी कम उम्र में करवा रहा था।इन्होने उसे समझाने की कोसिस की, लेकिन वह नहीं माना।तो इन्होने हेल्पलाइन नंबर पे कॉल कर के शिकायत दर्ज़ करवा क्र शादी को रुकवा दिया।

बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से सबिता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके घर के पास बाल विवाह हो रहा था। जहाँ पर उन्होंने जाकर उनको समझाया लेकिन वे नहीं समझे तब सबिता देवी ने उनको बोलै यदि वे बाल विवाह नहीं रोकेंगे तब महिला हेल्पलाइन के नंबर पर कॉल कर देंगे। तब उनलोगों ने बाल विवाह को रोका।

बिहार राज्य के नालंदा जिला लोहरा पंचायत से मुन्नी देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बाल विवाह नहीं करना चाहिए। यदि कहीं पर भी बाल विवाह की जानकारी मिलती है उसके खिलाफ 181 पर कॉल करेंगे। इसमें कॉल करने वाले की पहचान छिपायी जाती है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से पुजा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वे मुन्नी की कहानी सुनती हैं जो उनको बहुत अच्छा लगता है और साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घर के पास एक सहेली है जिसका कम उम्र में शादी हो रहा था जिसको जानने के बाद पुजा ने उनकी माँ से उनकी शादी कम उम्र में करने के लिए मना की और उसकी सहेली को आगे पढ़ाने की बात की। फिर भी उसके माता पिता नहीं माने तो पुजा ने उन्हें मुन्नी की कहानी सुनायी।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा गाँव से निशा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनको मेरी आवाज़ मेरी पहचान में मुन्नी की कहानी सुनना बहुत अच्छा लगता है। साथ ही मुस्कान कुमारी ने बताया कि मुन्नी की कहानी में बाल विवाह नहीं करने के बारे में बताया गया। कम उम्र में शादी करने से शारीरिक और आर्थिक दोनों हानियाँ होती है। यदि कोई बाल विवाह करता है तो उसे मना करना है। यदि मना करने पर भी नहीं मानता है तो परिवार निवारण समिति पर कॉल करके शिकायत करना चाहिए।

बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से सबिता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दहेज़ लेना कानूनी अपराध है और दहेज़ देने से बेटियों के प्रति प्रताड़ना बढ़ती है। इसलिए ना दहेज़ लें और ना ही दहेज दें

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से संतोष कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से एक दीदी से बातचीत की। बातचीत के दौरान दीदी ने बताया कि वे मेरी आवाज मेरी पहचान सुनती हैं और जिन भी दीदियों के घर में कुछ घटनाएं होती हैं जैसे बाल विवाह ,दहेज़ प्रथा आदि को लेकर तो वे मोबाईल में रिकॉर्ड कराती हैं।