बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से निभा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोलना चाहिए की, किशोरी लड़कियों को साफ सफाई का ध्यान देना चाहिए।महावारी के समय पैड का इस्तेमाल करना चाहिए।अगर पैड ना हो तो कॉटन का कपड़ा जो साफ़ हो, उसका इस्तेमाल करना चाहिए और उसको भी दिन में छह बार धोना चाहिए।ताकि उसमे गन्दगी ना हो।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से निशा कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि महिला होआ या पुरुष सभी को शौचालय का उपयोग करना चाहिए। खुले में शौच करने से बीमारी फैलती है। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करे ऑडियो पर

hjj

बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से पूनम कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि उन्हें पढाई में मन नहीं लगता था। मुन्नी की कहानी सुनने से प्रेरणा मिली और अब वे अच्छे से पढाई करतीं है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से मोनी कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि मेरी आवाज़ मेरी पहचान सुनने से इनके सोंच में आया बदलाव। वे कहतीं है की खुले में शौच नहीं करना चाहिए। खुले में शौच करने से बीमारी फैलती है। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करे ऑडियो पर।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से नीलम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, परिवार नियोजन अपनाना बहुत ही जरूरी है।अगर आप परिवार नियोजन नहीं अपनायेगे तो आप अपने परिवार की अच्छे से देख भाल नहीं कर पाएंगे।कंडोम, गर्भ निरोधक गोली इन सब चीजो का इस्तेमाल करना जरूरी है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से नीलम कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से " मै कुछ भी कर सकती हूँ " धारावाहिक पर अपना विचार पेश किया।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से निर्मला कुमारी मोबइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, परिवार नियोजन अपनाये और एक सुखी जीवन पाए।कंडोम, गर्भ निरोधक गोली का इस्तेमाल करने से कोई हानि नहीं होती है।अगर आप दो से ज्यादा बच्चे रखियेगा तो उनका परवरिश अच्छे से नहीं हो पाइयेगा।

बिहार राज्ये के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से नीलम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की, खुले में शौच नहीं करना चाहिए। खुले में शौच करने से फैलती है बीमारिया, शौचालय बनवाये और उसका इस्तेमाल करे