नाम इंद्रकला देवी। उम्र 28 साल। पिन कोड - 275202
नाम इंद्रकला देवी। उम्र 28 साल। पिन कोड - 275202
श्यामलाल राम ,उम्र-60 वर्ष,पिनकोड-275202
धर्मेंद्र कुमार। उम्र 30 साल
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से मोनिका राजभर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र सेक्टर चार में ग्राम रामपुर फुफुवाव से खड़ैचा मार्ग को बनाने का कार्य पूर्ण हुआ। यह मार्ग पिछले 20 सालों से दयनीय स्थिति में था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेन्दर कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के जखनिया विकासखंड अंतर्गत सबसे बड़े गांव जलालाबाद में सड़क निर्माण में हो रहे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवाया जिनका कहना था कि सड़क बनाने से पहले ही ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि यदि बनवाना होगा तो अच्छी गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाएगा अन्यथा इसको उजाड़ कर और बद से बत्त्तर न करिएगा फिर भी ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बिल्कुल मानक विहीन बनाई जा रही है जो हल्की बारिश होने के बाद नालों में तब्दील हो जाएगी लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाएगा क्योंकि यह सड़क सैकड़ो गांव को जोड़ती है जिस पर 24 घंटा आवागमन चलता रहता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद पानी टंकी रोड तिराहा से होते हुए जलालाबाद गांव,जलालाबाद जगुई, जसौली, धनबाउर,कमरवां कमथरी सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क है लोग अदर जनपद मऊ से भी आते-जाते हैं जो सड़क पिछले एक माह से खुदाई कर नए सिरे से बनाई जा रही है लेकिन सड़क का जो मानक होना चाहिए स्टेप बाई-स्टेप कार्य नहीं करवाया जा रहा है बल्कि कोरम पूरा करते हुवे किसी तरह कंक्रीट पत्थर डालकर बगैर पानी,लेबल, रोलर मशीन चलाएं ही पीचिंग किया जा रहा है वह भी पीचिंग ऐसी की एक तरफ से लोग बना रहे हैं दूसरी तरफ से सड़क उखड़ रही है जो ग्रामीणों के अनुसार बिल्कुल मानक बिहीन है जिनका कहना है कि हमने ठेकेदार,पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी से बात की लेकिन कहीं से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मजबूरन हम लोगों को इकट्ठा होकर हो रहे कार्य को रुकवाना पड़ रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि सड़क जीस मानक में बननी चाहिए उसके अनुसार ही बनाई जाय अन्यथा हम लोग मानक विहीन सड़क नहीं बनने देंगें । जिस सम्बन्ध में सड़क निर्माण को लेकर जेई सुभाष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुडवत्ता को लेकर बात हुई थी जिस काम को विभाग द्वारा रोका गया था और ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि कार्य करवाने से पहले विभाग को अवगत कराएंगे पूरा कार्य किसी विभागीय सदस्य की मौजूदगी में किया जाएगा लेकिन अभी ग्रामीणों द्वारा मामला संज्ञान में आया है की कार्य मानक विहीन किया जा रहा है यदि बगैर अवगत कराएं ही कार्य शुरू करा दिया गया है तो जाँच कर तत्काल दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
आयुष मंत्री ने बिहारी रंग सिद्धौर मार्ग की मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.