भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज शनिवार को समस्त तहसीलों के सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने आज पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा के साथ संयुक्त रूप से तहसील सदर के विकास खण्ड बिरनो के प्राथमिक विद्यालय इग्लिश मीडिएम अराजी ओड़ासन के बूथ संख्या 172 का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, इसके साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस 09 नवम्बर दिन शनिवार, 10 नवम्बर दिन रविवार, 23 नवम्बर दिन शनिवार, एवं 24 नवम्बर, 2024 दिन रविवार को सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए, जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए। उन्होने 18 वर्ष या उससे उपर के नये मतदाताओ जिनके नाम मतदाता सूची मे छूटे हो एव नये मतदाता हेतु फार्म 6 नही भरा हो वे अपने नजदीकी बूथ पर या अपने बीएलओ से सम्पर्क कर विशेष अभियान तिथियों मे उपस्थित होकर अपना नाम जोड़वा सकते है एवं पोर्टल के द्वारा वोटर हेल्प लाइन एप्प के माध्यम से घर बैठे नये मतदाता के रूप मे शामिल हो सकते है। नये मतदाता के लिए फॉर्म 6, प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म 6 क, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7, नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 एवं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म 8क भरते हुए संचालित विशेष अभियान का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि प्ले स्टोर के माध्यम से अपने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके अपने घर, कार्यालय से ही ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए विशेष अभियान तिथियों में अपने-अपने मतदान केंद्रों/स्थलों पर उपस्थित होकर बीएलओ अथवा पदाभिहित अधिकारियों के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ................................ जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024 के अंतर्गत खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा दिनांक 12 ,13 नवंबर 2024 को बलुआ मैदान सायर भदौरा में प्रातः 8:00 बजे से विभिन्न वर्गों मे यथा जूनियर ,सब जूनियर, सीनियर विभिन्न खेल विधाओ यथा एथलेटिक्स ,कुश्ती, कबड्डी, वालीबाल इत्यादि का आयोजन किया जाएगा, सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि आधार कार्ड साथ में लेकर आना अनिवार्य है बिना आधार कार्ड प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी से जुड़ने के बाद उनके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं। जानकारी तो बढ़ी ही है, इसके साथ ही बात करने की शैली और लोगों से पहचान बनाने की शैली में भी बदलाव आया है। जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाता है। उस व्यक्ति को भी उम्मीद होती है की जल्द से जल्द उसे अपनी समस्या का समाधान मिलेगा। इसलिए हमारी भी कोशिश होती है की एक निश्चित अवधि के अंदर ही उन्हें समाधान दे दिया जाए। इस तरह से समाज में भी हमारी एक अच्छी छवि उभर कर सामने आ रही है
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी पर समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में हम संवाददता कोशिश करते हैं की लोगों को जल्द मदद मिल पाए। इससे हमारी भी जानकारी बढ़ती है। कई अधिकारीयों से पहचान बनती है। लोगों की समस्या का समाधान कर हमें ख़ुशी भी होती है
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जब भी कोई व्यक्ति किसी समस्या का समाधान ढूंढते-ढूंढते थक जाता है, तो वह अपनी समस्याओं को मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाता है। इस उम्मीद के साथ दर्ज करता है कि हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा। रिकॉर्डिंग आने के बाद हमारी पूरी टीम यह प्र्यास करती है की इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए हमारी पूरी टीम हर स्तर पर प्रयास करती है। जब किसी जरूरतमंद की समस्या का समाधान हो जाता है तो हमें भी ख़ुशी मिलती है और जिनकी समस्या का हल होता है उन्हें भी ख़ुशी होती है
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जब लोग मोबाइल वाणी पर समस्या रिकॉर्ड करते हैं और उसका समाधान हो जाने के बाद उन्हें बेहद ख़ुशी मिलती है। कई तरह की समस्याओं का समाधान मोबाइल वाणी की टीम आसानी से कर देती है। चाहे वो सरकारी योजना से जुड़ी समस्या हो या कुछ और मोबाइल वाणी मोबाइल वाणी पर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अब लोगों का यह विश्वास बन गया है की अगर मोबाइल वाणी पर समस्या रिकॉर्ड करवाया जाए, तो इसका समाधान जरूर हो जायेगा
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जब भी कोई समस्या रिकॉर्ड करवाता है उसकी उम्मीद होती हैं कि हमने समस्या दर्ज कर ली है, तो हमारी समस्या का समाधान जरूर होगा।उस समस्या का प्रकार और उस समस्या के समाधान के लिए ग्राम वाणी की टीम या जिसके सहयोग से समस्या का समाधान होना है यह महत्वपूर्ण है। इसके लिए यह निर्णय कर पाना अनिवार्य है कि उसके समस्या का समाधान जरूर हो। ग्राम वाणी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर सभी लोग एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।जिससे जो भी पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज की गई किसी भी समस्या को आसानी से हल किया जा सके. यदि हल नहीं किया जाता है, तो उसकी सही जानकारी और सुझाव पीड़ित पक्ष द्वारा जो सन्देश रिकॉर्ड करवाया गया उस तक जरूर पहुँचे। जब किसी की समस्या का समाधान होता है उन्हें जानकारी मिलती है तो उन्हें बहुत खुशी होती है और वे आगे भी अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाते हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से संवाददाता उपेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मोबाइल वाणी पर जब भी कोई पीड़ित अपनी समस्या मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कराता है ,अपनी समस्या से हमे अवगत कराता है। हमे बहुत खुशी मिलती है कि उनको यह उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान होगा। हमलोग भी यह प्रयास करते हैं कि उनकी समस्याओं के लिए जितना हो सके हमलोग उसका समाधान करवाने का जल्द से जल्द प्रयास करते हैं और सम्प्बन्धित विभाग तक जाते हैं और समस्या का समाधान करते हैं । ऐसे में कई बुजुर्ग वृद्धा पेंशन को लेकर विकास भवन से लेकर संबंधित विभाग तक,संबंधित कार्यालय तक का चक्कर लगाए लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन लोगों को मोबाइल वाणी के बारे में जैसे ही जानकारी मिली उन लोगों ने अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाई उसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता द्वारा सम्बंधित विभाग तक पहुँच कर उनकी समस्या का समाधान करवाया। अब उनके खाते में वृद्धा पेंशन जा रही है। ऐसे तमाम लोगों द्वारा खबर का असर भी ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाया गया है। कई लोगों की बिजली की समस्या थी ,कई लोगों की पानी की समस्या थी। जिन्हे उम्मीद थी कि मोबाइल वाणी पर उनकी समस्या का समाधान होगा। मोबाइल वाणी द्वारा अथक प्रयास भी किये जाते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो
क्रिड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया है कि जिला कबड्डी संघ समन्वय गाजीपुर एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालको की कबड्डी का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 26-09-2024 को प्रातः 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित हुआ है ..........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाजीपुर से जनपद सहित अन्य क्षेत्रों में अब धीरे-धीरे भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल रही है और ठंड अपनी दस्तक धीरे-धीरे बनाना शुरू कर दी है यैसे में लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अपने आस-पास के लोगों में भी ऐसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बदलते मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी, वायरल बुखार आदि जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।