सीएम योगी करेंगे 3000 के कामों का शिलायांस देवबंद के A T S कमांडो सेंटर का उद्घाटन

71 क्रय केंद्र पर 1 मार्च से गेहूं की खरीद होगी शुरू

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पूर्णविकास का पीएम कल करेंगे शिलायंस

वाराणसी भारतीय सेना में वाराणसी रीजन के युवा अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन 13 फरवरी से कर सकते हैं। अंतिम तारीख 22 मार्च है। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि 17 साल छह माह से लेकर 21 साल के युवक आवेदन कर सकते हैं। बताया कि आठवीं से 10वीं पास युवक जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/ स्टोर कीपर टेक्निकल सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। उम्मीदवारों से अपील की है कि वे https:// www. joinIndianarmy. nic.in/BravoApplicantEligibility. htm लिंक पर अपनी श्रेणी में आवेदन से पहले अपने पात्रता मानदंडों को जांच लें

देर रात तक हुए कबड्डी प्रतियोगिता में बजरंग हॉस्पिटल वाराणसी वह टीडी कॉलेज जौनपुर सेमीफाइनल में पहुंचा

Transcript Unavailable.

पिछले साल गेहूं खरीद की खराब स्थिति को देखते हुए इस बार व्यवस्था बदली गई है। क्रय केंद्र प्रभारियों को रोज 10 किसानों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है। इससे गेहूं खरीद बढ़ने की उम्मीद है। पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत इस बार 18 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है। इनमें खाद्य विभाग के 12, पीसीएफ के 18 और एफसीआई के दो केंद्र शामिल हैं। पिछली बार लक्ष्य के सापेक्ष महज तीन फीसदी गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसको देखते गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाते हुए इस साल 2275 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि खरीद के 48 घंटे में भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्या पर विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक व जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नंबर 7839565147 पर कॉल कर सकते हैं।

बनारस लिट् फेस्ट-2024: काशी साहित्य कला उत्सव का दूसरा संस्करण अजीम - शायर गुलजार की परिकल्पना को भी साकार करेगा। वर्ष 2013 में गुलजार ने काशी में ही यह इच्छा जताई थी कि बहुभाषी कवि सम्मेलन भी होने चाहिए। करीब एक दशक बाद बनारस लिट् फेस्ट में 11 फरवरी को बनारस में पहली बार बहुभाषी कवि सम्मेलन होगा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के संगोष्ठी कक्ष में दिन में 11 बजे से होने वाले सवा घंटे के इस सत्र में हिंदी, कन्नड़,उड़िया, मैथिली और संस्कृत भाषा के रचनाकार एक मंच पर काव्यपाठ करेंगे। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अशोक कपूर ने बताया कि इस सत्र के लिए देश की सभी प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं के प्रतिनिधि रचनाकारों से संपर्क किया गया था लेकिन ज्यादातर की डेट नहीं मिल पाई। जिन चार रचनाकारों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है उनमें हिंदी के कवि बदरीनारायण, कन्नड़ के कवि एचएस शिवप्रकाश, मैथिली के रचनाकार उदयनारायण सिंह, उड़िया की कवयित्री कस्तूरिका मिश्रा शामिल हैं। काशी से संस्कृत के एक कवि को भी इस सत्र में शामिल किया जाना है।

लैंड बैंक के लिए जमीन जुटाने को 400 करोड़ खर्च करेगा VDA , बोर्ड बैठक में महायोजना - 2031 को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ड्रोन से उर्वरकों का छिड़काव किया जाएगा यह ड्रोन महिलाओं को सरकार की तरफ से दिया जाएगा अनीता पटेल ने बताया कि हम लोगों ने ड्रोन को चलने की ट्रेनिंग हैदराबाद से लिया है । और तीन दिन की ट्रेनिंग नैनी इलाहाबाद से लिया है ।और नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन मिलेगा जिससे खेतों में उर्वरक का छिड़काव किया जाएगा जिसमें कम समय में ज्यादा काम होगा और समय की बचत होगी जो खेतों में छिड़काव का काम कहम 24 घंटे में करते हैं। वो उर्वरक छिड़काव का काम लगभग 10 मिनट में 1 एकड़ कर लेंगे। जिस समय की बचत होगी इसके साथ मिट्टी की सुरक्षा और फसलों में नई तकनीकी भी आएगी जिसमें महिलाओं की आमदनी में भी इजाफा होगा एक एकड़ में बताया कि 400-500 तक की आमदनी हो जाएगी जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिल जाएगा ।