उत्तरप्रदेश राज्य से अमरजीत ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम आम श्रोताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा था। आम लोग इस कार्यक्रम से प्रेरित हो कर उनमे नयी ऊर्जा आ रही थी ,खास कर महिलाओं को। महिलाएँ कार्यक्रम सुन कर बिज़नेस के नए नए आईडिया शेयर करने का अवसर प्राप्त कर रही थी। मोबाइल वाणी यह अवसर प्रदान किया। कई युवाओं और लोगों ने अपने व्यापार का अनुभव ,व्यापार बढ़ाने का अनुभव साझा किया। जैसे चाट -फुचका ,साड़ी का व्यापार ,फोटो कॉपी का व्यापार बढ़ाने का आईडिया बताया गया। बड़े पैमाने पर लोगों ने इस कार्यक्रम के तहत अपनी भागीदारी निभाई। अमरजीत कहते है कि उन्होंने भी लोगों से व्यापार का आईडिया सीखा। इनके अनुसार इस तरह का कार्यक्रम निरंतर चलता रहना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से महेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्हे मशरूम की खेती कैसे करे इसके लिए इन्हे ट्रैंनिंग की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के दुल्लहपुर से उपेन्दर कुमार की बातचीत ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्यम मधेशिया से हुई। सत्यम बताते है कि वो 10 वर्षों से किराने का दूकान चला रहे है। ये बताते है कि अगर पांच हज़ार का सामान लाए ,जिसमे उनको छह हज़ार की कमाई हुई। इसमें एक हज़ार लाभ से खर्च तुरंत करेंगे तो दूकान अच्छा चलेगा। फ़ायदा पर ही दूकान चल पाता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के बिरनो प्रखंड से कपिल देव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद इरशाद से हुई। मोहम्मद इरशाद बताते है कि वो फेरीवाले है। फटे पुराने कपड़े गांव-गांव जाकर इकट्ठा कर अच्छे-अच्छे चादर ,बेडशीट बनाकर व्यापार करते है।इस व्यापार से जीविका अच्छे से नहीं चल रहा है। अगर व्यापार को बढ़ाते है तो उसके लिए पैसे चाहिए होंगे। जो इनके पास नहीं है। मशीन ,अन्य कारीगर रखने के लिए पैसे चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनिया क्षेत्र के बड़ा गांव चट्टी से कपिल देव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक दर्जी संजय चौहान से हुई। संजय बताते है कि वो सिलाई का व्यापार करते है। दिन भर में चार से पांच सौ रूपए कमा लेते है। इतना में इनका भरण पोषण नहीं हो पाता है। इसीलिए वो व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है परन्तु पैसों के आभाव में बढ़ा नहीं पा रहे है
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजय सोनकर से हुई। मंजय बताते है कि वो मज़बूरी और गरीबी में चाट छोले की दूकान चलाते है। उन्हें अपना व्यवासाय बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता है। उन्हें अगर लोन मिलेगा तो वो छोटा दूकान का विस्तार कर सकते है। वो दूसरी कक्षा तक पढ़ाई कर के बाहर चले गए जहाँ वो 300 रूपए महीने की वेतन पर नौकरी किये। किसी तरह आठ साल नौकरी कर घर आये तो उन्होंने देखा की अगल बगल छोटा दूकान चला कर लोग जीवन यापन कर रहे है और आजीविका चलाते हुए उनका बचत भी हो जा रहा है ,तब से उन्होंने भी छोला चाट का दूकान चलाने का विचार किया। अब वो अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहते है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.