जहां देश में बढ़ते को रोना से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है वहीं इससे किसान मजदूर व्यापारी विद्यार्थी इन सभी वर्गों को काफी कठिनाइयां हो रही है ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी सूरज जी ने गाजीपुर मोबाईल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड की थी जिसमें उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीकों के बारे में पूछा था इस खबर को मैंने गाजीपुर मोबाईल वाणी ऐप पर जब सुना इसके बाद मैंने इनसे संपर्क कर इन्हें कई दिनों तक कई ऑनलाइन चैनल ग्रुप और एप्स को डाउनलोड करवाया कई ग्रुप में ज्वाइन करने से इनको काफी कंटेंट भी प्राप्त हो रहे हैं और दीक्षा एप डाउनलोड करवाया जिससे इन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने का एक और अवसर भी प्राप्त हो रहा है यह अब ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और काफी प्रसन्न है गाजीपुर मोबाईल वाणी से बातचीत में भी उन्होंने बताया कि यह अब ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें तरीका भी पता हो गया है जिससे यह काफी प्रसन्न है और मोबाईल वाणी को धन्यवाद भी दे रहे हैं

गाजीपुर। अप्रैल महीने की तरह ही मई में भी दो चरणों में खाद्यान्न का वितरण 12 मई तक होगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि सभी अंत्योदय कार्डधारक, सक्रिय जॉबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्रों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर को अंत्योदय राशन कार्डो पर 35 किलो (गेहूं 20 किग्रा एवं चावल 15 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण नि:शुल्क कराया जाएगा। इसी प्रकारी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में से पात्र गृहस्थी के जो कार्डधारक मनरेगा के अंतर्गत नियमित रूप से कार्य कर रहे हों अर्थात सक्रिय जाब कार्डधारक हो अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो उन्हें उचित दर विक्रेता द्वारा माह मई में प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं एवं दो किग्रा चावल खाद्यान्न नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि बाकी कार्डधारकों को पूर्व की तरह शासन की तरफ से निर्धारित मूल्य गेहूं दो रुपए प्रति किग्रा एवं चावल तीन रुपए प्रति किग्रा की दर से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। दूसरे चरण में 15 से 26 मई तक सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा चावल तथा प्रति कार्ड एक किलो चना का नि:शुल्क वितरण कराया जाएगा

देश में वस्तुओं की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गृहमंत्रालय सक्रिय हो गया है। गृहमंत्रालय ने कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को सामान ढोने वाले ट्रकों और ड्राइवरों के लिए खोल दिया है। पूरे देश में कहीं भी कोई भी दिक्कत होने पर ट्रक ड्राइवर कभी भी गृहमंत्रालय की हेल्पलाइन को फोन कर सकते हैं। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी को कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है। गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समस्याओं को दूर करने के लिए चालू किये गए 1930 हेल्पलाइन नंबर को ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के लिए भी खोल दिया गया है। ट्रक और सामान की आवाजाही से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वे इस हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे में कभी भी फोन कर सकते हैं। इसके साथ ही हाईवे पर आने वाली शिकायतों के लिए 1033 हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेगा। परिवहन से संबंधित समस्याओं को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के किसी वरिष्ठ अधिकारी को हमेशा कंट्रोल रूम में उपस्थित करने को कहा गया है। उद्देश्य साफ है कि ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि पूरे देश में सामान की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सके।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से पुन: प्रारंभ हो रहा है। मूल्यांकन के लिए जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्र राजकीय सिटी एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर, शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, बापू इंटर कालेज सादात, शहीद इंटर कालेज नंदगंज एवं अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद को बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि शासन-विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस की महामारी के दृष्टिगत मूल्यांकन में मास्क, सेनेटाइजर, हैंड-ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने के कारण सभी परीक्षकों को एक साथ न बुलाकर विषयवार मूल्यांकन कराया जाएगा। जिन विषयों का मूल्यांकन पहले होगा, उसकी केंद्रवार सूचना अलग से दी जाएगी। सभी प्रधानाचार्य-शिक्षक जिनकी मूल्यांकन में ड्यूटी लगी है, वह मूल्यांकन कार्य ही करेंगे। अगर कहीं अन्यत्र ड्यूटी लगी है तो उससे अपने आपको मुक्त समझें। डीएम द्वारा उनके पास की व्यवस्था कर दी गई है। मूल्यांकन के ड्यूटी आदेश के आधार पर ही पास बनाने की व्यवस्था है। पास का प्रारूप भी तैयार कर दिया गया है। सभी के लिए मूल्यांकन कार्य अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य इसकी सूचना सभी अध्यापकों को दे दें।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद जलालाबाद की रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व ही उसके पति का देहांत हो गया है घर में पुष्पा देवी के ससुर व दो ननद,व तीन छोटे - छोटे बच्चे हैं अभी उसके पति के ही सहारे उसके परिवार की जीविका चलती थी अब उसके परिवार में ससुर के अलांवा कोई दूसरा सहारा नहीं है जीविका चलाने वाला लोग रहने पर भी नहीं चला पाते हैं लेकिन सुनें कैसे लॉकडाउन में उनका परिवार चल रहा है खुद पुष्पा देवी ने क्या कहा .........आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद

गाजीपुर जनपद की रहने वाली एक परिवार की मुखिया दुर्गावती देवी ने बताया लॉकडाउन में किसी तरह परिवार का खर्चा चल रहा है प्रतिदिन लेना पड़ता है कर्ज तब जाकर चलता है परिवार का खर्चा साथ ही खुद भी करती हैं ये दम्पति खुद करती है सिलाई जिससे इनके परिवार का कुच्छ खर्चा चल पाता है ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस प्रशासन के तरफ से दुल्लाहपुर बाजार ,से जलालाबाद पेट्रोल पम्प तक शोसल डिस्टेंस का ध्यान रखने के साथ ही रूट मार्च करते हुवे लोगों को शांति का सन्देश दिया गया साथ ही खुद सीनियर अधिकारियों द्वारा पूरे क्षेत्र का जायजा भी लिया गया साथ ही लोगों को शान्ति व्यवस्था कायम करने के साथ ही शोसल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुवे लॉकडाउन में एक दूसरे का सहयोग लेने के सन्देश दिए गए । ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी........आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद

इस वैश्विक कोरोना महामारी से पूरा देश संघर्ष कर रहा है आज दूल्ल्हपुर में पुलिस बल द्वारा फ्लेग रूट मार्च कर लोगो में शांति का माहौल पैदा का सन्देश दिया यह फ्लेग रूट मार्च दुल्लाहपुर तिराहे होते हुवे ,बरनवाल गली, जीउत साह गली से ,होकर मेंन रोड दुल्लहपुर पर रुट मार्च किया ऑडियो क्लिक कर सुने पूरी जानकारी .........

गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर बाजार में सर्राफा व्यापार मण्डल दुल्लाहपुर के सौजन्य से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिसपे प्रिन्ट किया गया हैं"" दो गज दूरी बहुत जरूरी"" सौजन्य से सर्राफा व्यापार मण्डल दुल्लाहपुर -गाजीपुर """"जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया हैं ताकि लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और शोसल डिस्टेंस बनायें रखें साथ ही व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी के द्वारा लॉकडाउन होते ही माननीय प्रधानमंत्री जी की 10 बातों वाला बड़ा पोस्टर लगाया गया हैं जिससे कि लोग बाजार में आएं तो इन बातों पर विशेष ध्यान दें और महामारी कोरोना के संकट से अपने और अपन परिवार को बचाते हुवे देश को इस भयावहः परिस्थिति से उबारने में अपनी जिम्मेदारी निभा सके आज इसी सम्बन्ध में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी से हुई खास वार्ता ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी ....आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद....

कोटा से वापिस दिनांक 24.04.2020 को आये छात्रा का जो कोटा राजस्थान से 13 रोड़वेज की बसों से जनपद में वापस लौटे 271 छात्र/छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के पश्चात उन्हें होम क्वारेंटाइन भेजे गये छात्र/छात्राओं में से कु0 वर्तिका पुत्री घनश्याम व श्रीमती सुमनलता पत्नी घनश्याम निवासी शास्त्रीनगर, गाजीपुर के होम क्वारेंटाइन रहने की उनकी वास्तविक स्थिति का जिलाधिकारी महोदय ने जायजा लिया । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कु0 वर्तिका से होम क्रोन्टाइन रहने, मास्क का प्रयोग करने, लाकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन एवं आरोग्य सेतु एप्स को डाउनलोड किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। उन लोगो के द्वारा बराबर मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन किया जा रहा है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है। इस परिवार को मास्क, बिस्कुट, टाफी उपलब्ध कराते हुए उन्हें नियमित रूप से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने को कहा ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी ......