दिल्ली से चलकर एक मजदूर जो कभी पैदा हुआ कभी बस के सहारे चल कर बड़वा गोदाम पहुंचा जब वह वहां से चलकर रोड के सहारे जा रहा था तो हमारी मुलाकात हुई उसने बताया पिछले 8 तारीख से वह दिल्ली से चला है और आज वह अपने गांव पहुंच जाएगा इस बीच उसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है भोजन कि काफी समस्या भी हुई है लोगों को इतना डर है कि लोग उसे छूने और पानी पीने तक नहीं दे रहे हैं आइए उसी की जुबानी सुनते हैं उसका हाल पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
पूरा देश जहाँ कोरोना संक्रमण से अभी लड ही रहा है कि इसी बीच लोगों को यह दिल्ली में आया हुआ भूकंप सोचने को मजबूर कर रहा हैं कि आखिर प्रकृति की क्या मंशा हैं अभी कोरोना के महा संक्रमण से लोगों का पलायन चल रहा हैं किसी तरह हर दुःखो को सहत हुवे तेज आँधी ,तेज बारिश की मार झेल कर कोरोना से पूरा देश निपटने के लिए प्रयासरत हैं कि इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में तेज आंधी तूफान के बाद रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है। दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आंधी-तूफान के बाद आए भूकंप के झटकों से दिल्ली हिल गई ।जैसे ही लोगों ने महशुस किया इनकी धड़कने बढ़ गई ऑडिओ क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक हरदासपुर खुर्द की रहने वाली कौशिल्या देवी ने बताया लॉकडाउन की वजह से परिवार जिलाना खिलाना हुआ मुश्किल ,नहीं हैं घर में पूरे परिवार के लिए पर्याप्त राशन पहले मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह अपना परिवार जिलाती थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार की खाने की स्थिति खराब होती जा रही हैं ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.......आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
गाजीपुर जनपद होते हुवे पैदल जा रहे गरीब मजदूरों में से बुजुर्ग मजदूर से जब पूछा गया कि कहाँ से आ रहे हैं कहाँ जायेगें तो उनका जबाब हैरान करने वाला मिला उन्होंने बताया कि वह लोग मुबई के भिमंडी से पैदल ही निकले और बाडर पर एक ट्रक वाला मिला जिसने एक ट्रक के ढाले में 72 लोगों को बैठाया और 3000 रुपये प्रति व्यक्ति की हिसाब से आजमगढ ला कर छोड़ दिया जहां से हम पैदल ही अपने घर पिपरिडीह मऊ जा रहें हैं मजदूरों की द्वारा बताई गई विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी........ आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर हो कर गुजरने वाले लोगों से जब गाजीपुर मोबाइल वाणी संवाददाता ने पूछा हाल तो फफक पड़े कुच्छ लोग मुंबई से पैदल ही बगैर कुच्छ खाये पिये निकल जा रहे हैं लोग कहि किसी समाज सेवी से मिल जाती हैं सहायता तो भर जाता है पेट यहाँ तक कि लाख प्रयासों के बाद भी उन्हें कोई सरकारी हेल्प नहीं मिल पा रही हैं ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी........आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के शादियाबाद के रहने वाले जयप्रकाश चौहान जी ने बताया कि उन्हें तमाम प्रयासों के बावजूद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता यो वह विकलांग बच्चों के साथ नईदिल्ली से पैदल ही अपने घर को निकाल पड़े ,रास्ते में आजमगढ़ जिले में आने के बाद चल पाने में हुवे असमर्थ तो मांग लिए ट्रक वाले से सहारा और पहुँचे गृह जनपद गाजीपुर ऑडियो क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी.. आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद
उत्तर प्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 10-05-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर लगभग पंद्रह दिन पहले एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देश पूरी तरह लॉक डाउन की स्थिति में है। वहीँ मजदूर किसान का जीवन बेहाल हो गया है। ऐसे में सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ₹2000 देने की योजना बनाई है, जिसके तहत ₹2000 किसानों के खातों में भेजी जा रही है। लेकिन कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनका या तो अब तक पंजीकरण ही नहीं किया गया है या पंजीकरण में आधार के अनुसार नाम गलत है। इसके कारण उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।दरअसल ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उदेश्य देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि वे अपनी जरूरतों को बिना किसी कर्ज के ही पूरा कर सकें। इसके तहत सरकार की ओर से 6,000 रुपये सालाना की रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में हर 4 महीने पर दी जाती है। इसी योजना का लाभ ले रहे जलालाबाद ग्राम सभा से सुशीला देवी ने गाजीपुर मोबाईल वाणी के माध्यम से 22/04/ 2020 को बताया कि पिछले 6 महीने से उनके पति को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पहले किस्त आती थी लेकिन जब से आधार के अनुसार धनराशि भेजी जा रही है तब से नाम मैच ना होने के कारण उनके खाते में धनराशि नहीं भेजी गई है। कारण यह है कि खाते में उनके पति का नाम आधार कार्ड के अनुसार नहीं है।जिससे यह काफी परेशान है। इस खबर को गाजीपुर मोबाईल वाणी पर प्रसारित करने के बाद ग़ाज़ीपुर संवादाता प्रमोद वर्मा ने सुशीला देवी के आधार नंबर के द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वेबसाइड में जाकर खाते को विस्तार से जाँच किया और उससे यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ कि सुशीला देवी केपति का नाम लिस्ट में गलत दर्ज हो गया था जिससे उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसके बाद प्रमोद वर्मा ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइड पर एडिट आधार ऑप्शन सिलेक्ट कर आधार कार्ड के अनुसार सही नाम दर्ज कर दिया । इसके पश्चात ही दिनांक 5 मार्च 2020 को सुशीला देवी केपति को किसान सम्मान निधि की अगली किस्त प्राप्त हो गई ,जिससे सुशीला देवी काफी प्रसन्न है और गाजीपुर मोबाईल वाणी को धन्यवाद दे रहीं हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य से हमारे श्रोता दुर्गविजय चौहान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना महामारी के चलते जहां देश में लॉकडाउन लगा हुआ है वहीं से किसानों को भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे में किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त से किसानों को काफी राहत मिल रही है लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनको अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है जिनमे से यह खुद भी है। बताया की इनका किसान सम्मान निधि में खाता नंबर गलत दर्ज हो गया है जिस कारण से इन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है
देश में बढ़ते कोरोना से जहां पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है वहीं कोरोनावारियर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी यह सभी लोग इस महामारी में भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं आइए इसी संदर्भ में हम सीधे जुड़ते हैं ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान मुन्ना जी से और जानते हैं इस लाकडाउन में इनकी क्या राय है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर महराजगंज के रहने वाले मजदूर घर वापिस जानें के लिए सरकारी सहायता के लिए हर प्रयास किये फार्म भरे ऑनलाइन किये हेल्पलाइन नम्बर पर रिक्वेस्ट दर्ज करवा लेकिन किसी का कोई रिस्पोंस नहीं मिला पैदल जा रहे हैं अपने घर । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर जरूर सुनें ..........आपका अपना सामुदायिक मीडिया चैनल-सबसे आगे, सबसे पहले हर पल -पल की खबरें सुनें *09266300111 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से सम्बंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे*। धन्यवाद