उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद की रहने वाली एक गरीब महिला मनरेगा मजदूर हरदासपुर खुर्द की रहने वाली गरीब नें बताया कि हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता हैं साथ ही मनरेगा में कार्य 1 या 2 दिन होता हैं और 15 से 20 दिन का पैसा उत्तर जाता हैं लेकिन हाथ में सिर्फ 2 दिन का पैसा ही आता हैं और सभी पैसा बैंक के बाहर खड़े होकर प्रधान जी (प्रधानपति -राजनरायन यादव ) और सचिव (अनुज यादव ) मौके पर पहले से मौजूद होकर लेलेते हैं और जो शिकायत करता हैं उसको वह भी नहीं मिलता हैं बल्कि उसका उन कार्यो की जानकारी भी नहीं होने देते हैं जो ग्राम सभा में होता हैं हमारा राशन कार्ड ,आवास, सभी में नाम था लेकिन प्रधान जी ने उसको भी कटवा दिया सुनें महिला मजदूर से दर्द भरी जानकारी ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी एक ग्रामीण महिला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 14 दिन पहले अपने बिजली बिल का भुगतान कर दिया था जबकि आज 14 दिन बाद उनके बिजली बिल 4000 से अधिक आया है। जबकि उनके घर में सिर्फ दो पंखा और एक बल्ब चलता है
एक नजर आज की कुच्छ खास और महत्वपूर्ण खबरों पर जो गाजीपुर मोबाईल वाणी संवाददाता बन्धुओ नें प्रसारित किया हैं ......
डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और नोकिया के सौजन्य से चलाई जा रही गाजीपुर जनपद में मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा लगातार लोगों का जांच कर दवा वितरण का कार्यक्रम चल रहा है इसी के तहत आज ग्राम मेहंदीपुर में सैकड़ों मरीजों को निशुल्क जांच व दवा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सोनू पाल दरोगा विश्वकर्मा सहित सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहा l
जखनिया तहसील के धामपुर गांव में एक महिला जो गुजरात से कुछ दिनों पहले आई थी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल महिला को सिखड़ी क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है लेकिन परिवार वालों की जांच ना होने से लोगों में डर का माहौल है गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत में वहां के एक निवासी सरवन जी ने बताया कि कई अधिकारियों को इस के संदर्भ में सूचना भी दी गई है लेकिन अब तक कोई प्रभाव नहीं हुआ है फिलहाल जिले के सीएमओ को सूचित किया गया है उन्होंने जल्द ही परिवार वालों की जांच कराने का भरोसा दिया है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में अब सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी/रजिस्ट्रीकर्ता प्राधिकारी, गाजीपुर ने मोटरयान अधिनियम 1988(अधिनियम संख्या-59, 1988) की धारा-112 की उपधारा(2) के साथ पठित उ0प्र0 मोटरयान नियमावली 1998 के नियम-178 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गाजीपुर जनपद होकर निकलने/चलने वाले नगरीय निकायो की अधिकारिता क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मार्गो या मार्गो के अंश पर संचालन हेतु श्रेणीवार वाहनो की अधिकतम गति सीमा निर्धारित करते हुए बताया कि वाराणसी गोरखपुर मार्ग(एन.एच-29) सिधोना से शेखपुर, ताड़ीघाट जमानियॉ मार्ग(एनएच-97), रौजा बलिया मार्ग (एनएच-24)रौजा से कोटवा नरायनपुर, गाजीपुर से जलालाबाद, ताड़ीघाट से बारा, सैदपुर से भिमापार,गाजीपुर से बहलियाबाद,मनिहारी से जखनियॉ, आदि मार्गों पर गति सीमा निर्धारित ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वांचल नदियों, तालाबों और नहरों की वास्तविक स्थिति का सर्वे विशेष विमान लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रैगिंग) से बुधवार को शुरू हो गया। विशेष विमान 22 दिन तक एयरपोर्ट से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में उड़ान भरने के साथ वहां के नदियों व तालाबों को देखेगी। राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत लिडार के माध्यम से नदियों, नहरों और तालाबों आदि का डाटा तैयार किया जाएगा। सर्वे का काम आठ जुलाई तक चलेगा, यदि बीच में बारिश होती है तो सर्वे की तिथि और बढ़ जाएगी। नदियों, तालाबों और नहरों की वास्तविक स्थिति का विशेष विमान लिडार से सर्वे नौ जून से होना था लेकिन विमान नहीं आने से विलंब हो गया। मंगलवार की शाम विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान रोज सुबह सात से शाम 6.30 बजे तक वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मीरजापुर और भदोही आदि पूर्वांचल के जिलों में सर्वे करेगा ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत मोदी सरकार 1 अगस्त से 2000 रुपए की छठी किश्त भेजने वाली है। इस स्कीम के तहत अब तक सरकार ने 9.85 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया है। इस बार की किश्त भेजने से पहले मोदी सरकार ने सभी किसान भाइयों को एक मैसेज भेजा है, जो किसानों को फायदे का है। मोदी सरकार की तरफ से भेजे गए मैसेज में लिखा है- 'प्रिय किसान, अब आप अपने आवेदन की स्थिति PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जान सकते हैं।' यानी अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बहुत ही आसानी से आप आवेदन के बारे में जान सकते हैं। पीएम-किसान स्कीम के सीईओ विवेक अग्रवाल ने कहा कि अगस्त से इस स्कीम की छठी किश्त भेजी जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि अब तक 9.85 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। बता दें कि इस स्कीम के तहत मोदी सरकार तीन किश्तों में किसानों को हर साल 6000 रुपए का लाभ देती है। देश में करीब 1.3 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन इस स्कीम के तहत उन्हें पैसा नहीं मिल सका है। इसकी वजह ये है कि या तो उनका आधार नहीं लगा है या फिर आधार और बैंक खाते में मोबाइल नंबर गलत है। अब मोदी सरकार ने जो नंबर 011-24300606 जारी किया है, उस पर सीधे संपर्क कर के अपनी दिक्कत बता सकते हैं। अगर कोई अधिकारी किसी तरह की लापरवाही कर रहा है, तो उसकी शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना के कर्नल एवं जवानों की शहादत पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि चीन की चालबाज धोखेबाज सेना द्वारा हमारी सैनिकों को निशाना बनाया गया जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं तथा सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि देश की जनता शहीदो का बदला चाहती है जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सेना ने कार्यवाही की थी उसी प्रकार हमारी बहादुर सेना चीन से अवश्य बदला लेगी ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
आज की कुच्छ खास और महत्वपूर्ण खबरें