उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जलालाबाद से पन्ना लाल की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सुभाष से हुई।सुभाष ने बताया कि जलालाबाद में मनरेगा का काम चल रहा है लेकिन प्रधान अपने ही क्षेत्र में काम करवा रहे है और बिशनपुरा में काम नहीं चल रहा है। उनके पिता का जॉब कार्ड है लेकिन उसमे भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने अपना जॉब कार्ड के लिए रोज़गार सेवक से संपर्क किया ,उनका जॉब कार्ड भी बन गया है पर लेने जाने पर उन्हें कहा जाता है बाद में आना। जब लिस्ट में नाम निकालेंगे तब मिलेगा।

गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां प्रेस कान्फ्रेंस कर भुड़कुड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि अंतर्जनपदीय लुटेरों को पकड़ा गया है जिनके खिलाफ कई थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं जिनके पास से पांच बाइक व एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ है जिनमें तीन बाइक गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई हैं जबकि एक भुड़कुड़ा क्षेत्र से । इनके अन्य साथियों का भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है यथा शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसमें गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जय हिंद यादव उर्फ आदित्य, दूसरा नीरज यादव ,तीसरा गुलाब यादव व चौथा बिलाल अहमद बताया है साथ ही उन्होंने अन्य साथियों में जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए उनके 2 नाम भी बताए हैं जिनमें पहला नाम चंद्रप्रकाश उर्फ सीपी यादव तो दूसरा नाम राजू यादव उर्फ बिहारी बताया है जिसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करेगी गिरफ्तार करने वाली टीम में SO जितेन्द्र बहादुर सिंह ,SOG प्रभारी श्याम जी यादव, उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल रंजीत सिंह ,आशुतोष पटेल , विनय कुमार ,संदीप पाण्डे , राजेश कुमार आदि लोग शामिल थे ऑडियो क्लिक कर सुने विस्तृत जानकारी .....

आइए सीधे हम आपको ले चलते हैं एक ऐसे व्यक्ति के पास और उनसे बातचीत करते हैं जो आंखों से विकलांग हैं फिर भी कोटेदार उनके पूरे सदस्यों के अनुसार राशन नहीं देता है और ना ही उन्हें किसी योजना का अब तक लाभ मिल रहा है पूरी जानकारी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर......

उत्तर प्रदेश राज्य के जखनियां ब्लॉक ग्राम शिवपुर के एक मनरेगा मजदूर से लिया गया साक्षात्कार जिसनें विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......

यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ जिसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली इसी क्रम में गाजीपुर जनपद में रहने वाले कुछ विद्यार्थी जो आंख से अंधे हैं लेकिन परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किए हैं इन्होंने ने भी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिनमें नागेंद्र जो कक्षा 12वीं की परीक्षा में 305 अंक मनु प्रजापति ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में 442 अंक अंकित कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 380 अंक संदीप कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 423 अंको अंकों के साथ इन चारों विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है और अपने जिले का नाम रोशन किया है इनके हौसले और जज्बे को गाजीपुर मोबाइल वाणी टीम सलाम करती है

गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक रेवरिया की महिला मनरेगा मजदूर नें बताया ,नहीं मिल पा रहा हैं मनरेगा में पर्याप्त काम जिससे परिवार का खर्चा चला पाना मुश्किल हो रहा हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......

आइए सीधे जुड़ते हैं एक ग्रामीण व्यक्ति से और जानते हैं कि इनका पैर फैक्चर होने से इन्हें चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही है वहीं इस लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से भी परेशानियां उत्पन्न हो रही है इलाज के लिए कई बार सरकारी अस्पताल भी गए हैं लेकिन इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जिससे यह काफी परेशान है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के जलालाबाद से पन्ना लाल की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रवासी मज़दूर से हुई। मज़दूर ने बताया कि वो मुंबई से आए है और आने के बाद सरकार द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला। राशन की भी कोई व्यवस्था नहीं मिली। पैसे की बहुत समस्या है जो फँसी हुई है। मुंबई में जब काम करते थे तो किसी तरह वेतन से परिवार चला लेते थे। बहुत मुश्किल से गांव वापस आए पर सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नई मिली

इस कोरोना काल में लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना डॉक्टरों का प्रथम कर्तव्य है ऐसे में हम पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रजखनिया और वहां के अधीक्षक डॉ योगेंद्र जी से बातचीत की उन्होंने इस को रोना दौर में कुछ विशेष जानकारियां दी है जिसे सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में मुंम्बई से आये मनरेगा मजदूर नें बताया नहीं मिला अभी तक काम ना हीं बना जाबकार्ड ,जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए प्रवासी मजदूर से लिया गया साक्षात्कार ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......