उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के वीर सपूत वर्ष 1965 मे हुये भारत पाक युद्ध के दौरान अपने पराक्रम और वीरता का अद्भुत प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेता शाहिद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर पूरा ग़ाज़ीपुर उन्हें नमन कर रहा है। गाजीपुर के गौरव परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का जन्म धामूपुर गाँव के मो.उस्मान के घर 01.07.1933 को हुआ।अब्दुल हमीद को बचपन से ही निशानेबाजी के शौकिन थे ।इन्होने भारतीय सेना मे नौकरी के दौरान सन्1965 के भारत पार्क जंग के दौरान 10सितबंर 1965 को खेमकरन सेक्टर के अग्रिम मोर्चे पर अद्भित शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए आर.सी .गन के जरिये पाक सेना के तीन पैटर्न टैंको को ध्वस्त कर शत्रु सेना के दांत खट्टे कर दिये,जबकि चैथे टैंक पर निशाना साधते हुये खुद शहीद हो गये। वतन पर जान न्योछावर करने वाले भारत माता के इस वीर सपूत को जहां भारत सरकार ने मरणोपरांत परमवीर चक्र के सम्मान से नवाजा,वहीं इनके पैतृक गांव धामूपुर मे स्मारक के रूप मे एक पार्क का निर्माण कराया। जहाँ हर साल पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ करता था किंतु इस वर्ष कोरोना के चलते सादगी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीर अब्दुल हमीद की शहादत और अद्भुुत वीरता इतिहास के पन्नो में दर्ज हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
डीएलएड व बीएड में दाखिले के लिए इस बार एंट्रेंस एग्जाम नहीं होगा। इसलिए प्रवेश के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। डीएलएड के लिए बारहवीं में मिले नंबर और बीएड के लिए ग्रेजुएशन में मिले नंबरों को आधार बनाकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके अनुसार ही काउंसिलिंग के माध्यम सीटों का आबंटन होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से इस संबंध मं सूचना जारी की गई है। प्रवेश को लेकर एससीईआरटी से अर्हता निर्धारित की गई है। अफसरों ने बताया कि पहले के बरसों में बीएड व डीएलएड में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। इसके नतीजों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती थी। इसी मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग के माध्यम सीटें बांटी जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इसलिए प्रवेश के लिए तरीका बदला गया है। अब डीएलएड में बारहवीं के मिले नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार होगी। जबकि बीएड के लिए ग्रेजुएशन को आधार माना जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में बीएड की करीब 14 हजार सीटें हैं। जबकि डीएलएड की साढ़े छह हजार सीटें हैं। पिछली बार बीएड की अधिकांश सीटें भर गई थी लेकिन डीएलएड की हजार से अधिक सीटें खाली थी।
डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और नोकिया के सौजन्य से जखनिया विकासखंड के जलालाबाद ग्राम के निवासी 25 प्रवासी श्रमिकों को कृषि विज्ञान केंद्र गाज़ीपुर ले जाकर वहां से फल व तकनीकी सब्जी उत्पादन में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीके सिंह की उपस्थिति में एसडीएम सदर प्रभास कुमार द्वारा इन्हें सर्टिफिकेट दिया गया इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बीके सिंह सहित कई अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में शासन द्वारा 7 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत तीसरे दिन 09 सितम्बर, 2020 को 4127 आगंनवाड़ी केन्द्रो पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का जॉच किया गया जिसमें अति कुपोषित व कुपोषित बच्चो का चिन्हाकन किया गया। जिसमें कुल 16 ब्लाक एवं शहर परियोजना के 4127 आंगनवाड़ी केन्द्रो में 8927 बच्चो का वजन किया गया जिसमें 243 लाल श्रेणी के एवं 498 पीले श्रेणी में बच्चो का चिन्हाकन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाल व पीले श्रेणी में पाये गये बच्चो को शासन की गाइड लाईन के अनुसार उनका उचित देखभाल किया जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर जिला अस्पताल में बनाये गये पोषण पुर्नवास केन्द्र में इलाज कराये। आगनवाड़ी द्वारा बच्चो के वजन के साथ-साथ टीकाकरण एवं विटामिन ए सम्पूरण को भी मौके पर दिया गया। बच्चो में पाये जाने वाले न्यूमोनिया और दिमागी बुखार से बचाव करने वाला पीसीभी टीकाकरण नियमित रूप से किया जा रहा है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........ .
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के मटेहूँ पुलिस चौकी के हैदरा गाँव के पास कोडरी ग्रामसभा के रहने वाले एक साईकल सवार मजदूर की मौत हो गई चौकी इंचार्ज सचितानंद तिवारी (मटेहुँ) ने बताया कि राजकुमार पाण्डेय उम्र 50 वर्ष साईकल से प्रतिदिन मऊ में मजदूरी करने के लिए जाता था रोज की भाती आज सुबह भी वह मऊ काम करने जा रहा था की अचानक तेज गति से मऊ की तरफ ही जा रही तेज गति से अनियंत्रित डीसीएम नें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी तकर लगने के बाद वह मजदूर पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,जिसकी सूचना प्रत्यदरसियों द्वारा थाने पर 10:00बजे दी गई जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया , वहीं डीसीएम चालक डीसीएम छोड़ मौके से फरार हो गया हैं पुलिस डीसीएम को थाने ले आई हैं ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
कोरोना संक्रमण के कारण जिस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौटे थे ऐसे में हमने गाजीपुर मोबाइल वाणी पर पूरे लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों मजदूरों की समस्याओं को रिकॉर्ड किया जिसमें मजदूरों ने अपने रोजगार छीन जाने के संदर्भ में इंटरव्यू दिया हमने एक माह पहले प्रवासी मजदूरों के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक विनोद कुमार सिंह से बात किया और प्रवासी मजदूरों को 7 सितंबर से 9 सितंबर तक कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर में प्रशिक्षण कराया और आज प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है इस सर्टिफिकेट के द्वारा यह बैंक से अपने रोजगार के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं यह प्रवासी मजदूर काफी प्रसन्न है और मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद दे रहे हैं
उत्तर प्रदेश ,गाजीपुर, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के वर्ष 2020-21 हेतु पोर्टल पर क्रियान्वयन किया जाना है व पोर्टल पर दर्ज शिक्षण संस्थाओं के पंजीकरण के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पोर्टल में सम्मिलित शिक्षण संस्थाओ का के0वाई0सी0 आवेदन शत-प्रतिशत किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। पोर्टल के समीक्षोपरान्त में पाया गया कि जनपद गाजीपुर के 103 शिक्षण संस्थाए जो गत वष में एन0एस0पी0 पोर्टल में सम्मिलित है, द्वारा के0वाई0सी0 फार्म आवेदन नही किया गया है। सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं से अपेक्षा किया गया है कि वर्ष 2020-21 स्कालरशिप हेतु अपनी-अपनी संस्थाओ का लम्बित के0वाई0सी0 अविलम्ब पोर्टल पर पूर्ण करे तथा उसकी हार्डकापी व सूशंगत साक्ष्य मूल अभिलेखो सहित एक सप्ताह के भीतर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण गाजीपुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, ताकि इन संस्थाओं में अध्यनरत अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र/छात्राओं को उक्त योजना से अच्छादित की जा सके ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ..............
महाराजगंज उप केंद्र से संबंधित गांवों में विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बकाया के 15 लोगों पर चोरी का 6 लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया जबकि 15 लोगों के बकाया पर केबल उतार कर डेढ़ लाख रुपए की वसूली भी की गई इस अभियान में विजिलेंस प्रभारी एके सिंह विजिलेंस जेईई पंकज चौहान उपखंड अधिकारी अभिषेक राय तथा महाराजगंज जेईई मिथिलेश यादव मौजूद रहे उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न जगहों पर भी सघन चेकिंग चल जा चला कर चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
जखनिया विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा के निवासी ग्रामीणों का कहना है कि बिजली में हो रही भयंकर कटौती से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी तरफ लगातार बिजली में कटौती हो रही है जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
सिंह लाइफ केयर नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सीएचसी और पीएचसी मॉडल का प्रस्तुतीकरण और उद्घाटन हुआ इस अवसर पर पैरामेडिकल कॉलेज के अध्यापक सहित सभी विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।