उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनिया प्रखंड के दुल्लहपुर के जफरपुर ग्रामसभा से राजेंदर चौहान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लगभग 1 माह पूर्व ट्रांसफार्मर जलने के वजह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। लगभग 200 घरों की बिजली बंद है , ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के ग्राम जफ़रपुर ,पोस्ट दुल्लहपुर से राजेंद्र चौहान ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि वो ग्राम जफ़रपुर निवासी है और अभी राजकोट में है ,तो उनका श्रम कार्ड कैसे बनेगा ?
जखनिया के जफरपुर गांव में 25 दिन पहले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था ,अंतोदय कार्ड के जितने भी लोग थे उनके लिए लगाया गया था जो कि अभी जल चुका है उसकी शिकायत जो सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर की गई है लेकिन जो है उसका कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है अभी तक उसी तरह से जला पड़ा है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जफ़रपुर ग्राम से रमेश सोनी की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ ग्रामीणों से हुई। एक ग्रामीण संदीप प्रजापति ने बताया कि उनके कोटेदार द्वारा छह यूनिट में से एक यूनिट का राशन नहीं दिया जाता है। साथ ही जो प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण हो रहा है उसमे से भी राशन कटौती की जा रही है। वही एक ग्रामीण ने बताया कि कि उनके कुल 5 यूनिट का राशन में से 2 किलो राशन काट लिया जाता है। राम विजय प्रजापति ने बताया कि 7 यूनिट राशन में से कोटेदार द्वारा 10 किलो काट लिया जाता है। राशन दुकान के बाहर लगे चार्ट में से आपूर्ति विभाग का नंबर भी हटा दिया गया जिस कारण शिकायत नहीं कर पा रहे है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के ग्राम जफ़र पुर से राजेंदर सिंह चौहान ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
